"हर टीम नेपाल नहीं होती भाई", बांग्लादेश के खिलाफ बाबर सस्ते में हुआ आउट तो भारतीय फैंस ने जमकर लिए मजे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"हर टीम नेपाल नहीं होती भाई", बांग्लादेश के खिलाफ Babar Azam सस्ते में हुआ आउट तो भारतीय फैंस ने जमकर लिए मजे

Babar Azam: एशिया कप 2023 (Asia Cup) में सुपर-4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 194 रनों लक्ष्य रखा. जिसके सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज शुरुआत में संघर्ष करते हुए आए. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने नेपाल जैसी छोटी टीम के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.  लेकिन बांग्लादेश खिलाफ बाबर 17 रन बनाकर क्लील बोल्ड हो गए. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया.

बांग्लादेश के खिलाफ Babar Azam की निकली हवा 

publive-image Babar Azam

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ काफी शानदार शुरुआत की थी. उन्होंने नेपाल के खिलाफ 151 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि वह श्रीलंका के खिलाफ भी बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बाबर का इम्तिहान लेते हुए सस्ते में लपेट दिया.

बाबर बांग्लादेश के खिलाफ उस लय में नजर नहीं आए जिसके लिए वह जाने जाते हैं. हालांकि बांग्लादेश की ओर क्वालिटी गेंदबादी हो रही थी. जिसकी वजह से बाबर को रन बनाने में मुश्किल हो रही थी.

आखिरकार गेंदबाज तस्कीन अहमद ने बाबर को चकमा देते हुए 17 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ''बाबर पर लग गया डाबर'' .दूसरे यूजर बाबर की बैटिंग पर तंज कसते हुए लिखा, ''बाबर को आज क्या हो गया, नेपाल के खिलाफ तो तीस मार खान बन रहा था''. फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया गया.

सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़या जमकर मजाक

https://twitter.com/meetbeniwal999/status/1699432670843805917

यह भी पढ़े: “बिजली का बिल भर दो पड़ोसियों”, LIVE मैच में लाहौर की बत्ती हुई गुल, तो भारतीय फैंस ने पाकिस्तान का उड़ाया मजाक

babar azam asia cup 2023 PAK vs BAN 2023