Babar Azam: एशिया कप 2023 (Asia Cup) में सुपर-4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 194 रनों लक्ष्य रखा. जिसके सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज शुरुआत में संघर्ष करते हुए आए. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने नेपाल जैसी छोटी टीम के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. लेकिन बांग्लादेश खिलाफ बाबर 17 रन बनाकर क्लील बोल्ड हो गए. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया.
बांग्लादेश के खिलाफ Babar Azam की निकली हवा
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ काफी शानदार शुरुआत की थी. उन्होंने नेपाल के खिलाफ 151 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि वह श्रीलंका के खिलाफ भी बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बाबर का इम्तिहान लेते हुए सस्ते में लपेट दिया.
बाबर बांग्लादेश के खिलाफ उस लय में नजर नहीं आए जिसके लिए वह जाने जाते हैं. हालांकि बांग्लादेश की ओर क्वालिटी गेंदबादी हो रही थी. जिसकी वजह से बाबर को रन बनाने में मुश्किल हो रही थी.
आखिरकार गेंदबाज तस्कीन अहमद ने बाबर को चकमा देते हुए 17 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ''बाबर पर लग गया डाबर'' .दूसरे यूजर बाबर की बैटिंग पर तंज कसते हुए लिखा, ''बाबर को आज क्या हो गया, नेपाल के खिलाफ तो तीस मार खान बन रहा था''. फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया गया.
सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़या जमकर मजाक
बाबर को आज क्या हो गया, नेपाल के खिलाफ तो तीस मार खान बन रहा था।
— Vishal Kumar (@vishalkumar9000) September 6, 2023
https://twitter.com/meetbeniwal999/status/1699432670843805917
बाबर पर लग गया डाबर
— Pradeep Raturi (@pradeepraturig) September 6, 2023
#AsiaCup23 #AsiaCup #BabarAzam #Lahore #PakvsBan #PakistanCricket #IshanKishan #HarisRauf #NaseemShah #VirenderSehwag #IndiaThatIsBharat #IndiaVsBharat #Bharat pic.twitter.com/XHKoDrStaI
— bakwas (@bakwas22) September 6, 2023
Babar Azam's Last 2 Innings in Asia Cup..!
— King VK¹⁸🇮🇳 (@vk18__king) September 6, 2023
151 off 131 vs Nepal
17 off 22 vs Bangladesh#AsiaCup2023 pic.twitter.com/sCcKim349j
#BabarAzam𓃵 got out after scoring 17 useless runs.
— 𝐀𝐧𝐤𝐢𝐭 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐦𝐚 𝕏(𝓥𝓲𝓻𝓪𝓽¹⁸ Fan) (@Ankit_S1111) September 6, 2023
People who troll Babar Azam to Babar🤣🤣🤣#PAKvBAN #BANvPAK #AsiaCup2023 #WorldCup2023 pic.twitter.com/rcp01Ygufk