"ये तो विराट के नाखून बराबर भी नहीं", 368 के रनचेज में बाबर आजम हुए फ्लॉप, तो भारतीय फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"ये तो विराट के नाखून बराबर भी नहीं", 368 के रनचेज में Babar Azam हुए फ्लॉप, तो भारतीय फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

Babar Azam: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 18वां मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच बेंगलुरु में खेला गया. इस मैच में कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाए.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत मिली. लेकिन इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक के आउट होने के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से बड़ी उम्मीदें थी. लेकिन वह इस अहम मुकाबले में एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खींचाई की.

विश्व कप में Babar Azam का फ्लॉप प्रदर्शन जारी

publive-image Babar Azam

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 367 रनों का टोटल चेज करना था. पाकिस्तान के नजरिए से यह मैच अच्छा घट रहा था. इमाम के आउट होने के बाद बाबर आजम (Babar Azam) बल्लेबाजी करने के लिए आए. यहां से पाकिस्तान को 8 रन प्रति ओवर रन बनाने थे.

जिसकी वजह से बाबर ने चार्ज करने के बारे में विचार किया. लेकिन वह अपने प्लान में सफल नहीं हो पाए और जैम्पा के ओवर में बाबर 14 गेंदों में 18 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. जिसके पाकिस्तान के खैमे में मातम सा पसर गया. बाबर आजम विश्व कप में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने पिछले चार मैचों में 5, 10 50, 18 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से अभी कोई शतक देखने को नहीं मिला है.

क्योंकि फैंस भी जानते थे कि बाबर का अंत तक खड़े रहना काफी जरूरी थी. लेकिन कप्तान ने खराब शॉट खेलने अपना कीमती विकेट गंवा दिया. जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर भड़क गए. सस्ते में आउट होने पर बाबर को  उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा.

सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़या मजाक

https://twitter.com/no_mrcy_/status/1715389672132927778

यह भी पढ़े: “मारा कम, घसीटा ज्यादा”, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की कुटाई कर जड़े 367 रन, भारतीय फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

babar azam World Cup 2023