Ayushmann Khurrana-Pakistan team: शुक्रवार को पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 विकेट से जीत हासिल की। वहीं, पाकिस्तान की विश्व कप 2023 में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। पाकिस्तान के मैच हारने के बाद बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) ने एक ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद वह फैन्स के निशाने पर आ गए. उन्होंने ऐसा क्या किया जो फैंस के निशाने पर आ गए? आइए हम आपको बताते हैं
Ayushmann Khurrana ने किया Pakistan team का समर्थन
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की पारी के 46वें ओवर में 9 विकेट गिर चुके थे. इस दौरान तबरेज शम्सी स्ट्राइक पर और केशव महाराज नॉन स्ट्राइक पर मौजूद थे. वही हारिस रऊफ गेंदबाजी पर थे. पहले तो हैरानी इस बात पर हुई कि ओवर की 5वीं गेंद को अंपायर ने वाइड दे दिया. लेकिन, हंगामा तब मच गया जब उसी ओवर की आखिरी गेंद पर अंपायर ने शम्सी को एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिया .
पाकिस्तान (Pakistan team) ने डीआरएस लिया, जिसमें मामला अंपायर कॉल पर अटक गया. अगर इस दौरान विकेट मिल जाता तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. इस मैच के खत्म होने के बाद एक्टर आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) ने ट्वीट किया, 'ये शम्सी आउट हो गए भाई।'
कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी आलोचना की
आपको बता दें कि सिर्फ आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ही नहीं कई दिग्गज खिलाड़ी भी मैच में अंपायर की आलोचना करते नजर आए. पाकिस्तान में एक स्पोर्ट्स शो में बैठे वसीम अकरम और मिस्बाह-उल-हक जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने मैच में खराब अंपायरिंग की पोल खोलनी शुरू कर दी. हरभजन सिंह ने भी खराब अंपायरिंग पर सवाल उठाए. लेकिन कई भारतीय फैंस को खुराना की ये बातें पसंद नहीं आईं और उन्होंने उन्हें जमकर ट्रोल किया. कुछ भारतीय फैंस ने तो उन्हें गद्दार तक कह डाला.
फैंस के रिएक्शन आप नीचे देख सकते हैं
— unpopular opinion (@excusemebr0) October 27, 2023
— Sachya (@sachya2002) October 27, 2023
https://twitter.com/CricupbyMahi/status/1717956620309635106
— Moana (@ladynationalist) October 27, 2023
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड की शर्मनाक हार पर गौतम गंभीर ने भारतीय एमएस धोनी को दिखाया आईना, कही माही फैंस को चुभने वाली बात