'तुम दोनों की अब जरूरत नहीं...' रोहित-विराट ने फिर मेलबर्न में कटाई नाक, तो तिलमिलाए फैंस, क्रिकेट छोड़ने की दी सलाह

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन रहा है। इस टेस्ट सीरीज में दोनों बल्लेबाजों को कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli (13)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन रहा है। इस टेस्ट सीरीज में दोनों बल्लेबाजों को कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा। 

विराट कोहली का बल्ला रहा खामोश 

Virat Kohli

पिछले गुरुवार से शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आखिरी दिन 30 दिसंबर को खेला जा रहा है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी इस भिड़ंत में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने प्रभावशाली किया है, जिसके चलते यह मैच ड्रॉ की कगार पर पहुंच गया है। हालांकि, इस बीच विराट कोहली और रोहित शर्मा की खराब बल्लेबाजी ने भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी दुख पहुंचाया है। एडिलेड और गाबा के बाद मेलबर्न में भी दोनों दिग्गज बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। सोमवार को हुए पांचवें दिन के खेल में बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा 40 गेंदों में नौ रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। 

रोहित शर्मा हुई फ्लॉप 

रोहित शर्मा के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी नहीं चला। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें उस्मान ख्वाजा के हाथों आउट करवाया। वह 29 गेंदों में सिर्फ 5 रन ही बना सके। अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो इन दोनों बल्लेबाजों ने अब तक क्रमश: 167 रन और 31 रन बनाए हैं। वहीं, अब मेलबर्न में इनकी फ्लॉप बल्लेबाजी ने भारतीय फैंस का पारा चढ़ा दिया, जिसकी वजह से दोनों बल्लेबाजों को सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी। 

फैंस ने विराट-रोहित को सुनाई खरी-खोटी

यह भी पढ़ें: स्पीड कॉम्पिटीशन के चक्कर में बर्बाद हो रहा है टीम इंडिया के इन 2 गेंदबाजों का करियर, एक तो जल्द नहीं सुधरा, तो अस्पताल के लगाते रहेगा चक्कर

यह भी पढ़ें: IPL ने भारत को दे दिया ऐसा हीरा, जिसके लिए टीम इंडिया का हर दिग्गज मना रहा है जश्न, एक तो हर मिनट भगवान को देता है धन्यवाद

pat cummins Virat Kohli Rohit Sharma team india ind vs aus