"क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में", ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी जड़कर सोशल मीडिया पर छाए सूर्यकुमार यादव

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में", ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी जड़कर सोशल मीडिया पर छाए Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. सूर्या ने इंदौर के मैदान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्कों की बरसात कर दी. यादव ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 37 में 72 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी के बाद फैंस काफी खुश नजर आए. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की.

Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ ठोका तूफानी अर्धशतक

publive-image Suryakumar Yadav

विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एकदिवसीय क्रिकेट में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. पहले मुकाबले में फिफ्टी जड़ने के बाद उनके मनोबल में काफी इजाफा हुआ. जिसका फायदा उन्हें इंदौर में खेले गए मुकाबले में मिला.

दूसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 72 रनों की पारी खेली. उन्होंने 37 गेंदों में 12 गेंदों को बाउंड्री के पार भेजा. इस सूर्या ने अपनी इस पारी में कैमरून ग्रीन के एक ओवर में लगातार 4 छक्के की मदद से 26 रन बटोरे. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में कमाल की बैटिंग करते हुए फैंस का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर फैंस सूर्या की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं.

एक यूजर ने उनकी तारीफ में कसीदें पढ़ते हुए लिखा, ''एक दिल कितनी बार जीतोगे''. वहीं दूसरे यूजर ने उनके शॉट पर मजे लेते हुए लिखा, ''अभी सब्र करो लेकर भी मारेगा'''. जबकि तीसरे यूजर ने लिखा कैमरुन ग्रीन के ओवर में 4 छक्के पड़ने पर मजे लेते हुए कहा, ''सूर्यकुमार ने ग्रीन की मार-मार कर हरी कर दी''. फैंस ट्वीट के जरिए लगातार अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर तारीफ

https://twitter.com/SankotExpress/status/1705920665851773302

https://twitter.com/gangaram012/status/1705924129034240032

https://twitter.com/iSatchit/status/1705925658763997392

यह भी पढ़े: शुभमन गिल ने ODI में ठोका 6वां शतक, फिर राहुल द्रविड़ की सामने झुकाया सिर, जश्न का VIDEO हुआ वायरल

Suryakumar Yadav IND vs AUS 2023