"इसका आधार कार्ड बनवा दो', सेमीफाइनल में रचिन रविंद्र ने जड़ा तूफानी शतक, भारतीय फैंस ने बांधे तारीफो के पुल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने कमाल कर दिया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में टूर्नामेंट का दूसरा शतक जमा दिया. फैंस ने X पर तारीफों के बांधे पुल
''छोटा पैकेड, बड़ा धमाका'', सेमीफाइनल में Rachin Ravindra ने जड़ा तूफानी शतक, फैंस ने बांधे तारीफो के पुल Photograph: ( Google Image )
Rachin Ravindra : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) के बीच लाहौर में खेला गया. न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनका यह निर्णय टीम के हित में भी गया. क्योंकि, पारी की शुरुआत करने युवा सलामी रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने साउथ अफ्रीका गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरा शतक जमा दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस युवा बल्लेबाजी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
सेमीफाइनल में Rachin Ravindra ने अफ्रीका के खिलाफ जड़ा शतक
सेमीफाइनल में Rachin Ravindra ने अफ्रीका के खिलाफ जड़ा शतक Photograph: ( Google Image )
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. जहां बड़े-बड़े बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. वहीं अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी खेल रहे रचिन रविंद्र पूरी लय में नजर आए. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में खुलकर बल्लेबाजी की. रचिन रविंद्र ने टूर्नामेंट का दूसरा शतक जमाया.
हालांकि वह 101 गेंदों में 108 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार हो गए. इस दौरान रचिन के बल्ले से 13 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला. इस युवा खिलाड़ी 3 मैचों में 75 की औसत से टूर्नामेंट में 226 रन बनाए लिए. इसी के साथ रचिन रविंद्र चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. यही वजह सोशल मीडिया पर फैंस युवा खिलाड़ी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.