"तेल लगा के डाबर का, नाम मिटा दिया बाबर का", हार्दिक ने बाबर को 10 रन पर भेजा पवेलियन, तो भारतीय फैंस ने उड़ाई खिल्ली

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"तेल लगा के डाबर का, नाम मिटा दिया बाबर का", हार्दिक पांड्या ने Babar Azam को 10 रन पर किया आउट, तो भारतीय फैंस ने उड़ाई खिल्ली

Babar Azam: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए. वहीं इस विशाल स्कोर पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम बिखरी हुई सी नजर आई.

कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भारतीय गेंदबाजी के सामने डरे- डरे से नजर आए. जिसकी नतीजा यह रहा कि वह धीमी बल्लेबाजी करते हुए 10 रनों पार क्लीन बोल्ड हो गए. बाबर की खराब बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया गया.

Babar Azam हार्दिक की गेंद पर हुए क्लीन बोल्ड

Babar Azam Babar Azam

पाकिस्तान को जीत के लिए 356 रनों का विशाल स्कोर मिला. इस लक्ष्य का पीछा करते पाकिस्तान को पॉवर प्ले में धीमी शुरुआत मिली. इसी के साथ 43 रनों के स्कोर पर अपने 2 बड़े विकेट गंवा दिए. इस हाइ-प्रेशर वाले मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से फैंस को बड़ी उम्मीदें थी. लेकिन वह फैंस की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा नहीं उतर सकें.

पाकिस्तान की पारी के 11वें ओवर के दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)ने बाबर आजम को चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया. हार्दिक की अंदर आती हुई इस गेंद का उनके पास कोई जवाब नहीं था. बल्ले और पैड के बीच  बड़ा गैप  था और बाबर बोल्ड हो गए. जसकी वजह से बाबर को 24 गेंदों में 10 रन बनाकर वापस लौटना पड़ा. वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज बाबर की खराब बल्लेबाजी के बाद उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया गया. जिसका एक नमूना आप नीचे देख सकते हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाया मजाक

https://twitter.com/iMr_Kaifu/status/1701247073880789353

https://twitter.com/i_am_juari/status/1701248003879616953

https://twitter.com/_HumHindustani/status/1701247893938606251

https://twitter.com/Msdhoni_fc77/status/1701246009089605828

यह भी पढ़े: VIDEO: 5 फुट की छलांग, फिर फैंस के आगे झुकाया सिर, विराट कोहली ने 77वें शतक के बाद जश्न से जीते करोड़ों दिल

babar azam asia cup 2023 IND vs PAK