रवींद्र जडेजा को अंगूठा दिखाना स्टीव स्मिथ को पड़ा भारी, हार के बाद फैंस ने उड़ाई कंगारू बल्लेबाज की जमकर खिल्ली

Published - 11 Feb 2023, 12:24 PM

रवींद्र जडेजा को अंगूठा दिखाना स्टीव स्मिथ को पड़ा भारी, हार के बाद फैंस ने उड़ाई कंगारू बल्लेबाज की...

Steve Smith: नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने पहले दिन से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव बनाए रखा. भारतीय खिलाड़ियों ने कंगारूओं को वापसी करने को कोई मौका नहीं दिया. ऑस्ट्रेलिया नें पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया से पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़ता बनाई.जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलाई टीम बल्लेबाजी करते हुए बुरी तरह से लड़खड़ा गई.

जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 91रनों पर ही सिमट गई और टीम इंडिया ने पहले टेस्ट 132 रनों से जीतकर सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली. लेकिन इस मैच 25 रन बनाकर नाबाद रहे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. भारतीय फैंस जडेजा की गेंदबाजी पर थम्स अप दिखाने के लिए मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं.

Steve Smith को सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले गेंदबाज बने जडेजा

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का टीम इंडिया के खिलाफ भारत में बल्लेबाजी का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. उन्होंने 60 की औसत से रन बनाए हैं. लेकिन नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में स्मिथ भारतीय गेंदबाजी के सामने डरे हुए से नजर आए. उन्हें खुलकर बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा गया. जिसके लिए स्टीव जाने जाते हैं. बता दें कि पहली पारी में भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंदबाजी पर स्ट्रगल करते हुए नजर आए.

जडेजा लगातार ऑफ स्टम्प की लाइन से गेंद को बाहर की तरफ टर्न कराते रहे और स्मिथ इस तरह की गेंद को आसानी से डिफेंड करते रहे. इसी सिलसिले के दौरान जड्डू की एक गेंद को स्मिथ खेलने से चूक गए तो गेंदबाज की तारीफ करने के लिए उन्होंने थम्स अप भी दिखाया था. बता दें कि यह पूरा मामला तीसरे दिन का है जब दूसरी पारी के दौरान स्मिथ बल्लेबाजी के लिए उतरे। जडेजा ने उन्हें दूसरी पारी में क्लीन बोल्ड कर दिया लेकिन नो बॉल के चलते उन्हें जीवनदान मिल गया.

लेकिन स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस अवसर का फायदा नहीं उठा पाए. क्योंकि दूसरे छोर से कोई भी खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे सका. जिसके चलते स्मिथ को 25 रनों के साथ नाबाद लौटना पड़ा. हालांकि शर्मनाक हार के बाद भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर उनके थम्स अप दिखाने वाले रिएक्शन पर जमकर मजे लिए. इसका अंदाजा आप वायरल हो रहे रिएक्शन को देखकर लगा सकते हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस ने Steve Smith का उड़ाया मजाक

https://twitter.com/memesmaadonu/status/1624364342950125569

https://twitter.com/Crick4Life/status/1624357612493111296

https://twitter.com/hymf22/status/1624330162341920768

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: फैंस के लिए बुरी खबर, दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होंगे विराट कोहली! सामने आई बड़ी वजह

Tagged:

IND vs AUS 2023 स्टीव स्मिथ ravindra jadeja रवींद्र जडेजा IND vs AUS 1ST Test steve smith Border gavaskar Trophy 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर