"गाबा की पिच बोलकर गारबेज पर उतार दिया", डेवोन कॉनवे ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे, तो भारतीय फैंस ने कराची पिच का उड़ाया जमकर मजाक

Published - 02 Jan 2023, 10:22 AM

"गाबा की पिच बोलकर गारबेज पर उतार दिया", डेवोन कॉनवे ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे, तो भा...

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच 2 टेस्ट मैचों की आखिरी मुकाबला कराची क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. हालांकि इस पहले इसी मैदान पर पहला मैच ड्रॉ खेला गया था. वहीं दूसरे मैच में भी न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट खोए 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया. न्यूजीलैंड का पहला विकेट 134 रनों पर गिरा.

इसी मैदान पर इग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला गया था. जिसमें भी गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली थी. जिसके चलते PCB की काफी जगहंसाई हुई थी. वहीं अब इस क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान की पिच का मजाक उड़ाते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

PAK vs NZ: आइसलैंड बोर्ड ने कराची पिच का उड़ाया मजाक

PAK vs NZ
PAK vs NZ

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनका बार्ड पीसीबी खराब पिच की वजह से सुर्खियों में बना रहता है. हाल ही पाकिस्तान में जीतने भी टेस्ट मैच खेले गए हैं. उसमें पीसीबी को खराब पिच बनाने की वजह से बुरी तरह से ट्रोल होना पड़ा है. इस बार उनका मचाक आइसलैंड क्रिकेट बार्ड (Island Cricket Board) ने बनाया है.

क्योंकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी कराची पिच से गेंदबाजों को कोई मद्द नहीं मिल रही है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गंवा बड़ी आसानी से 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया. जिस पर आइसलैंड ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा,

''कराची की सड़क पर एक और पूरी तरह से बेमिसाल शतकीय साझेदारी. उन्हें कुछ टोल शुरू करना चाहिए और रन पर टैक्स लगाना चाहिए.''

PAK vs NZ: सोशल मीडिया ने फैंस ने बहती गंगा में धोया हाथ

https://twitter.com/ZubiaZulfiqar3/status/1609841847819444226

https://twitter.com/Mahigoat007/status/1609843043619995649

https://twitter.com/Royatshorma264/status/1609842400826134529

Tagged:

PAK vs NZ PAK vs NZ 2nd test PAK vs NZ 2022-23
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर