Sai Sudharsan: इमर्जिंग एशिया कप 2023 ( Asia Cup 2023) के फाइनल मुकाबले भारत ए और पाकिस्तान ए (India A vs Pakistan A) की टीमें आमने-सामने है. पाकिस्तान ए ने इस खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए.
वहीं इस विशाल का स्कोर पीछे करते हुए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) और अभिषेक शर्मा भारत को आक्रमक शुरुआत दिलाई. लेकिन आठवे ओवर में साईं सुदर्शन को नो बॉल (No Ball) पर आउट करार दे दिया गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने बबाल काट दिया. इस मामले पर फैंस सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
Sai Sudharsan को नो बॉल दिया आउट
इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में भारतीय बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) काफी आक्रामक नजर आ रहे थे. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजी पर पॉवरप्ले में अटैक करते हुए टीम इंडिया को मजबूत शुरूआत दिलाई. हालांकि साईं दुर्भाग्यपूर्ण नो बॉल (No Ball) पर 28 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए.
उनके आउट होने के बाद मैदान पर काफी ड्रामा देखने को मिला. हुआ कुछ यूं था कि साईं ने Arshad Iqbal की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया था लेकिन वह सही से टाइम नहीं कर पाए गेंद कुछ देर हवा में रही और लपक लिए गए.
लेकिन इस दौरान अंपायर ने गेंदबाज का पैर चैक किया तो नो बॉल (No Ball). अर्शद का पैर लाइन को पार कर रहा था. उसके बावजूद भी भारतीय बल्लेबाज को आउट दें दिया गया.
हालांकि आउट देने का कारण बताया जा रहा है कि गेंदबाद जब तक गेंद को छोड़ा था तब उनका पैर लाइन को क्रोस कर रहा थाा, लेकिन फैंस अंपायर के इस फैसले नाखुश नजर आए और सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी भड़ास निकाली.
सोशल मीडिया पर फैंस ने काटा बबाल
Sai sudharsan given out there! How was this not a no ball ?#EmergingAsiaCup pic.twitter.com/EuZoo1hvae
— cricket gueine (@CGueine17617) July 23, 2023
Clear no ball pe out dediya 💔
Sai sudharsan ko #Indvspak— Peter Sharma (@petersharmaTASM) July 23, 2023
Sai sudharsan to 3rd umpire - pic.twitter.com/dEbwPKAebP
— Chiikku (@chikku45chiku) July 23, 2023
It's clear no ball. Poor umpiring.
Unlucky #SaiSudharsan 💔#INDAvPAKA #EmergingAsiaCup2023— ரஞ்சித்குமார் (@iamranju42) July 23, 2023
यह भी पढ़े: रियान पराग की कैच पर मचा बवाल, पाकिस्तानियों ने भारत पर लगाए बेइमानी के आरोप, हरमनप्रीत कौर को भी घसीटा