भारतीय फैंस के चहेते ने रिटायरमेंट से लिया यू-टर्न, अब देश के लिए खेलेगा हर सीरीज और मैच

Published - 16 Sep 2025, 06:10 PM | Updated - 24 Oct 2025, 07:53 PM

Retirement

Retirement: इस साल विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ तक का संनाम शामिल था।

वहीं, साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेकर सभी को चौंका दिया था। लेकिन अब एक खिलाड़ी ने अपने संन्यास (Retirement) से यू-टर्न मार लिया है। भारतीय फैंस के दिलों पर राज करने वाला यह खिलाड़ी इस देश के लिए सीरीज और मैच खेलने के लिए उपलब्ध होगा। चलिए आपको बताते हैं कि किस खिलाड़ी ने अपने रिटायरमेंट से यू-टर्न लिया है।

इस खिलाड़ी ने Retirement से लिया यू-टर्न

आगामी टूर्नामेंट और महत्वपूर्ण सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट संन्यास (Retirement) वापस ले लिया है। मैक्सवेल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास ले लिया था, लेकिन अब वह एक बार फिर 50 ओवर के खेल में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

मैक्सवेल अपनी घरेलू टीम विक्टोरिया के लिए 50 ओवर का मैच खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। स्टार ऑलराउंडर को नई घरेलू सीजन की डीन जोन्स ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। मैक्सवेल ने यह फैसला न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला को मद्देनजर रखते हुए लिया है, ताकि वह इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे।

दो मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल विक्टोरिया के लिए सिर्फ दो मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। 36 साल के मैक्सवेल 17 सितंबर को क्वींसलैंड और फिर 19 सितंबर को तस्मानिया के खिलाफ एलेन बॉर्डर फील्ड में खेलंगे।

इससे पहले वह आखिरी बार साल 2022 में विक्टोरिया के लिए लिस्ट ए मुकाबले खेलते दिखे थे। तब से उन्होंने दोबारा विक्टोरिया के लिए लिस्ट ए में वापसी नहीं की थी। लेकिन अब विक्टोरिया और मैक्सवेल का लंबा इंतजार समाप्त होने वाला है। अब वह अपने फेवरेट खिलाड़ियों को फिर एक बार 50 ओवर के खेल में खेलते देख सकेंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी मुश्किल

ग्लेन मैक्सवेल ने एकदिवसीय प्रारूप में संन्यास (Retirement) से वापस लौटने का फैसला सिर्फ आगामी न्यूजीलैंड टी20 सीरीज को देखते हुए लिया है। लेकिन इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में वापसी मुश्किल लग रही है, क्योंकि मैक्सवेल ने जून 2025 में इस प्रारूप से संन्यास (Retirement) का आधिकारिक ऐलान कर दिया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्होंने अचानक से संन्यास (Retirement) का बम छोड़कर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया था।

बता दें कि, मैक्सवेल ने साल 2012 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी, जबकि इस दौरान वह कंगारू टीम के लिए साल 2015 और 2023 दो बार वनडे विश्व कप जीत चुके हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं, जो कि साल 2023 के विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद यादगार मैच में लगाया था।

PAST के साथ FUTURE कैप्टन को मौका, शमी-ईशान लौटे, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फ़ाइनल

मैक्सवेल का वनडे करियर

ग्लेन मैक्सवेल ने कंगारू देश के लिए 25 अगस्त 2012 को वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था। इसके बाद से अब तक उन्होंने 149 इंटरनेशनल वनडे मैचों में 33.81 की औसत के साथ 3990 रन बनाए हैं। इस दौरान मैक्सवेल के बल्ले से चार शतक और 23 अर्धशतक भी निकले हैं। इस धाकड़ खिलाड़ी ने न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी बल्कि विपक्षी टीम को अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भी खूब परेशान किया है।

उन्होंने 149 वनडे मैचों की 119 पारियों में 77 विकेट झटके हैं, जिसमें उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 4/40 का है। मैक्सवेल ने अपना अंतिम मैच 4 मार्च 2025 को भारत के साथ खेला था, जो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला था। इस मैच और टूर्नामेंट में भारत विजयी रहा था। जबकि ऑस्ट्रेलिया को वापस स्वदेश लौटना पड़ा था।

टीम इंडिया को मिला नया स्पॉन्सर, इस कंपनी के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट, हर मैच के लिए मिलेंगे इतने रुपए

Tagged:

australia cricket team Glenn Maxwell Glenn Maxwell Retirement Victoria cricket team
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास वापस ले लिया है।

मैक्सवेल अपनी घरेलू टीम विक्टोरिया के लिए वापसी कर रहे हैं।

वह विक्टोरिया के लिए सिर्फ दो वनडे मैच खेलेंगे।