VIDEO: अफ्रीका टीम की विदाई करने एयरपोर्ट पहुंचे हजारों भारतीय फैंस, जमकर किया चीयर, तो खिलाड़ियों ने किया धन्यवाद

Published - 01 Jul 2024, 07:02 AM

south africa cricket team , t20 world cup, ind vs sa

South Africa: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपराजित रही। अफ्रीकी टीम भी पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही। लेकिन फाइनल मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। खिताबी मुकाबला हारने के बाद एडेन मार्करम की कप्तानी वाली टीम के खिलाड़ी काफी निराश और दुखी नजर आए।

ऐसे में जब प्रोटियाज टीम अपने वतन लौटने के लिए एयरपोर्ट पहुंची तो भारतीय फैंस उनका हौसला बढ़ाते नजर आए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भारतीय फैंस ने South Africa टीम के खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

  • दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फाइनल मैच हारने के बाद साउथ अफ्रीका (South Africa) टीम के सभी खिलाड़ी निराश नजर आए।
  • वे अपनी टीम बस में जाते हुए भी दुखी नजर आए। ऐसे में भारतीय फैंस ने उन सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
  • फाइनल में मिली निराशा के बाद भारतीय प्रशंसकों ने अफ्रीकी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों का खूब चीयर किया। इसका अंदाजा वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है।

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

  • वीडियो में सुना जा सकता है कि भारतीय प्रशंसक बारबांडोज में दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कह रहे हैं कि, "हम तुमसे प्यार करते हैं, अच्छा खेलो"
  • आपको बता दें कि भारतीय प्रशंसक प्रोटियाज खिलाड़ियों के दर्द को समझते हैं कि फाइनल में हारने के बाद उन्हें कैसा महसूस हुआ है।
  • क्योंकि टीम इंडिया भी करीब 8 महीने पहले 19 नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में इस दर्द को झेल चुकी है।
  • इस हार से भारतीय प्रशंसक काफी दुखी थे। ऐसे में भारतीय प्रशंसक जानते हैं कि हार के बाद अफ्रीकी खिलाड़ियों को कैसा महसूस हुआ होगा।

साउथ अफ्रीका 7 रन से हारा

  • इसके अलावा अगर फाइनल मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का लक्ष्य रखा था।
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका (South Africa) आसानी से भारत के लक्ष्य को हासिल कर लेगा।
  • लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्योंकि टीम इंडिया की गेंदबाजी बेहतरीन रही।
  • हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका यह मैच 7 रन से हार गया।

ये भी पढ़ें: भारत की जीत की खुशी में डूबे शाहीन अफरीदी, जमकर मनाया जश्न, रोहित-विराट को दिया खास संदेश

Tagged:

south africa cricket team IND VS SA T20 World Cup
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.