World Cup 2023: विश्व कप (World Cup) में न्यूजीलैंड को हराना भारत के लिए किसी सपने कम नहीं था. द्विपक्षीय सीरीज में न्यूजीलैंड भारत से भले ही आसानी से हार जाए. लेकिन जैसे ही ICC के बड़े इमेंट में उसका सामना भारत से होता है तो न्यूजीलैंड के तैवर बिल्कुल पूरी बदल जाते हैं. यह टीम और भी घातक नजर आती है. यही कारण है कि टीम इंडिया विश्व कप में साल 2003 के बाद से इस टीम को शिकस्त नहीं दे सकी. मगर साल 2023 में अपने घर में खेले जा रहे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) यह करिश्मा रोहित शर्मा एंक कंपनी ने 20 साल कर ही दिखाया.
World Cup 2023: न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने रचा इतिहास
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप (World Cup 2023) का 21वां मुकाबला खेला गया. इर मैच में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 273 रनों पर ही रोक दिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि जब रचिन और मिचेल बल्लेबाजी कर रहे थे कि स्कोर 350 के पार जा सकता है. मगर विश्व कप 2023 में अपना पहला मैच खेलने उतरे मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हॉल लेकर कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने और शुभमन गिल ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई. एक समय जल्दी-जल्दी विकेट गिर रहे थे तो एक बार फिर विराट कोहली संकट मोचक बन न्यूजीलैंड के सामने खड़े हो गए. उन्होंने 95 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इस जीत के बाद पूरा ड्रेसिंग रुप काफी खुश नजर आया. रोहित ने विराट को गले लगातर जीत की बधाई दी. वहीं क्रिकेट प्रेमियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.
इस जीत के बाद क्रिकेट प्रेमियों में दौड़ी खुशी लहर
भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को 20 सालों बाद मात दी है. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. न्यूलीलैंड की टीम ने भारत को काफी गहरे जख्म दिए हैं. साल 2019 में धोनी का वह रन आउट कौन भूल सकता है. जब न्यूजीलैंड ने विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनट का टिकट कटा लिया. इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी में 2021 में WTC खिताब जीतने का भारत के पास पूरा मौका था. मगर केन ने भारतीय फैंस के सपनों पर पानी फेर दिया था.
लेकिन, इस न्यूजीलैंड की इस हार पर भारतीय फैंस ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. फैंस भारत की जीत पर काफी खुश हैं. कोई इस जीत को साल 2019 बदला बता रहा है. तो किसी का कहना है कि हमारा सपना पूरा हो गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देशभर के लोग अपने-अपने अंदाज में इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो..
The celebration all over India after the win over New Zealand.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 22, 2023
- King Kohli is larger than life character!pic.twitter.com/UoFpH9BHlA
यह भी पढ़ें: कुलदीप-जडेजा नहीं भारत की दुश्मन टीम के स्पिनर को बेस्ट मानते हैं गौतम गंभीर, अटपटा बयान देकर सबको चौंकाया