इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत पर भारतीयों ने काटा बवाल, स्टेडियम में लहराया अफगानी झंडा, जश्न का VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
Indian fans celebrate Afghanistan's victory against England video viral

ENG vs AFG: वनडे विश्व कप 2023 में रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने सभी को चौंकाते हुए इंग्लैंड को 69 रनों से शर्मनाक हार थमाई। अंग्रेजी टीम में एक से बढ़कर एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी होने के बाद भी टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं अफगानी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत ना सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि वर्ल्ड कप 2023 में कई बड़े उलटफेर भी कर दिए। अफगानिस्तान की इस जीत पर भारतीय फैंस ने स्टेडियम में जमकर बवाल काटा और खास अंदाज में जश्न मनाया.। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ENG vs AFG: अफगानिस्तान की जीत पर भारतीयों ने मनाया जश्न

 ENG vs AFG , Afghanistan Team

अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज की 57 गेंदों में 80 रन की पारी के बाद मुजीब-उर-रहमान की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने इस विश्व कप में सबसे बड़ा उलटफेर किया। इस बड़ी जीत के बाद अफगानी प्रशंसक काफी खुश नजर आए। इस दौरान भारतीय फैंस ने भी अफगानिस्तान की जीत में हिस्सा लिया। उन्हें अफगान प्रशंसकों के साथ जश्न मनाते भी देखा गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसे देखकर आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं।

यहां देखें वीडियो

अफगानिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज लहराते भारतीय प्रशंसक

 ENG vs AFG , Afghanistan Team

वीडियो में देखा जा सकता है कि अफगानिस्तान की जीत के बाद भारतीय प्रशंसकों ने अफगानी ध्वज को फहराया। इसके बाद पड़ोसी मुल्क के फैंस के साथ मिलकर जमकर जश्न भी मनाया. आपको बता दें कि अफगानी फैंस के साथ भारतीय फैंस का ये जश्न सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है और खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान (ENG vs AFG) की यह पहली जीत है। फिलहाल अफगानिस्तान तीन मैचों में एक जीत के साथ 2 अंक हासिल कर लिए हैं।

जीत के बाद कप्तान के खुशी का नहीं रहा ठिकाना

अफगानिस्तान के खिलाफ (ENG vs AFG) इस बड़ी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर काफी निराश दिखे। शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने स्वीकार किया कि टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला निराशाजनक था। वही जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान काफी खुश दिखे शाहिदी ने मैच के बाद प्रसारणकर्ताओं से कहा, 'मैं बहुत खुश हूं और मेरे सभी साथी खुश हैं। यह सबसे अच्छी जीत थी। इससे अगले मैच में हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा। यह जीत पूरे देश को खुश और गौरवान्वित करेगी।

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सदस्यीय T20 टीम इंडिया का ऐलान! रवींद्र जडेजा बने कप्तान, तो इन 3 युवाओं को मिला डेब्यू

afghanistan cricket team World Cup 2023 ENG vs AFG