लॉर्ड्स के मैदान पर नजर आया भारतीय टीम का अनोखा खिलाड़ी, मोहम्मद सिराज हंस-हंस कर हुए लोटपोट, देखें वीडियो

author-image
पाकस
New Update
indian team

लॉर्ड्स के मैदान पर Team India ने पहली पारी में 364 रन बनाए के बाद इंग्लैंड की टीम को 391 रन पर रोक कर उनके बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया। वैसे तो बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया है भारतीय गेंदबाजों ने। लेकिन, आज के मैच में एक बहुत ही मजेदार घटना घटी, जब भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रशंसक टीम इंडिया की जर्सी पहन कर मैदान के बीच में दौड़ता हुआ घुस गया। उस प्रशंसक की जर्सी के पीछे ' जर्वो ' लिखा हुआ था।मैदान  में घुसते ही वह इस तरह से हरकतें करने लगा कि जैसे वो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है।

बीसीसीआई के लोगो की तरफ किया इशारा

indian फैन

India और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा टेस्ट मैच जहां कई मामलों में इतिहास बन गया तो वहीं मैच में एक मजेदार घटना भी घाट गई। जिसे देखकर सभी ही हंसी छूट गई। दरअसल हुआ यूं कि भारतीय टीम का जर्वो नाम का एक प्रशंसक टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान में घुस गया और ऐसे दिखाने लगा जैसे कि वो भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है।

टीम की जर्सी पहनकर जब वो अन्य खिलाड़ियों को इशारा कर रहा था तब सुरक्षा अधिकारीयों ने रोकने की कोशिश की। सुरक्षा अधिकारियों के रोकने पर उस प्रशंसक ने अपनी जर्सी पर बीसीसीआई के लोगो की ओर इशारा किया और india के लिए मैदान तैयार करने की कोशिश करने के इशारे किए। उसकी इस हरकत पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी बुरी तरह से हंसने लगे थे।

View this post on Instagram

A post shared by RVCJ Media (@rvcjinsta)

India ने इंग्लैंड को 391 रन पर रोका

India Team-3 work

Indian क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स के मैदान पर चल रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ने पहली पारी में Rohit Sharma (83) और केएल राहुल (129) की शानदार पारियों के दम पर 364 का स्कोर खड़ा किया था। इन रनों में कप्तान विराट कोहली के 42 और रविन्द्र जडेजा के 40 रन भी महत्वपूर्ण रहे। 

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत भले ही खराब रही, लेकिन मध्यक्रम में मौजूद कप्तान जो रूट के शानदार शतक की बदौलत टीम भारतीय स्कोर को पीछे छोड़ चुकी है। आपको बता दें कि रूट ने 180 रन बनाए, जिसकी मदद से उनकी टीम का स्कोर सभी विकेट खोकर 391 रन हो गया।

भारतीय क्रिकेट टीम भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021 लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान