वर्तमान समय में क्रिकेट (Cricket) को पैसे कमाने और करियर में सफलता पाने का एक बहुत बड़ा द्वार माना जाता है. भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाड़ियों के समर्थक दुनियाभर में हैं. एक बार अगर खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह मिल जाती है, तो वह रातों-रात फेमस हो जाता है यही नहीं उनकी बहुत सी महिला फैंस भी बन जाती हैं. आज हम आपको अपने इस खास लेख में उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्होंने अपनी फैंस से ही शादी कर ली.
इन चार Indian खिलाड़ियों ने की है फैंस से शादी
1. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)
क्रिकेट की दुनिया में सबसे सफल कप्तानो में से एक India के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट के मैदान में न जाने कितने रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आमतौर पर मीडिया से दूरी बनाकर रखते हैं. वो इतने ज्यादा पसंद किए जाते हैं कि चाहने वाले लगातार धोनी के बारे में कुछ न कुछ जानना ही चाहते हैं.
शांत स्वभाव के धोनी के जीवन के कई राज ऐसे हैं, जो उनके चाहने वालों को आज तक पता नहीं है. आज हम आपको बता दें, कि एमएस धोनी की पत्नी साक्षी उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक थीं. अपनी इस प्रशंसक से भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 4 जुलाई 2010 को शादी कर ली.
2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
Indian सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आज अगर मैदान में छक्के-चौकों की बरसात कर रहे हैं तो इसके पीछे उनकी पत्नी रितिका सजदेह का भी बड़ा हाथ है. वह हर समय रोहित को काफी सपोर्ट करती हुई नजर आती हैं. यहां तक कि रोहित के हर मैच के दौरान स्टेडियम में ही बैठी हुई नजर आती हैं.
रोहित ने भी अपनी पत्नी को अपनी शादी की दूसरी सालगिराह के दिन ही दोहरे शतक का एक शानदार तोहफा दिया था. यही नहीं उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी 35 गेंदों में शतक अपनी पत्नी के जन्मदिन के एक दिन पहले ही बनाया था. बता दें कि रितिका सजदेह, रोहित शर्मा की एक बहुत बड़ी प्रशंसक थीं और साथ ही उनकी मैनेजर भी थीं. इसी दौरान रोहित को धीरे-धीरे अपनी इस मैनेजर से ही प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली थी.
3. सचिन तेंदुलकर
पूर्व Indian क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. जिस तरह से एक भक्त को असली भगवान से इनायत मिल ही जाती है. ठीक उसी तरह इस क्रिकेट के भगवान ने भी अपनी एक प्रशंसक को अपनी जिंदगी में शामिल कर लिया था. आपको बता दें की अंजलि, सचिन तेंदुलकर की बहुत बड़ी फैन थीं और 1995 में ही दोनों ने शादी कर ली. अब वह अपने परिवार के साथ काफी खुश हैं और दोनों के दो बच्चे हैं.
सचिन के बेटे का नाम अर्जुन तेंदुलकर है, जो अपना क्रिकेट करियर बनाने में लगे हुए हैं. वहीं उनकी बेटी का नाम सारा तेंदुलकर है. सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली तेंदुलकर एक डॉक्टर है और वह सचिन से उम्र में 6 साल बड़ी भी थी, लेकिन सचिन को अपनी इस प्रशंसक से प्यार हो गया था, इसलिए उम्र को ज्यादा मायने ना देते हुए सचिन ने अंजली को अपना लाइफ पार्टनर बना लिया था.
4. नवाब पटौदी
Indian क्रिकेट इतिहास में खास नाम रखने वाले सबसे युवा कप्तान नवाब मंसूर अली खान पटौदी ने भी बॉलीवुड के साथ रिश्ता जोड़ा है. नवाब पटौदी साल 1969 में बॉलीवुड जगत में अपने समय की अदाकारा शर्मिला टैगोर के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. इन दोनों की शादी के साथ ही बॉलीवुड और क्रिकेट की कनेक्टिविटी का सिलसिला शुरू हुआ था.
बता दें, कि शर्मिला टैगोर नवाब मंसूर अली खान पटौदी की एक बहुत बड़ी प्रशंसक थीं और उनके सभी मैच देखने स्टेडियम जाया करती थीं. दोनों के बीच कुछ मुलाकात के बाद ही प्यार हो गया और दोनों ने अपने 27 दिसंबर, 1968 के दिन इस प्यार को शादी में तब्दील कर दिया था.