9 विश्व रिकॉर्ड जो पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर हैं दर्ज

Published - 18 Aug 2020, 02:59 PM

अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से लाखों प्रशंसकों का दिल जीत चुके पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने भारत टीम को एक ऐसे मुकाम पर पहुचांया है. जहाँ इतनी जल्दी पहुच पाना आसान नहीं होता हैं.

उनके प्रशंसकों को हैरानी तब हुई जब 15 अगस्त यानि आज़ादी के 74वें स्वतंत्रा दिवस के दिन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. उसके साथ संन्यास को लेकर अपने सोशल अकाउंट पर एक दुःख भरा विडियो और मैसेज शेयर किया.

धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा जरुर कर दिया है लेकिन आने वाले समय में महेंद्र सिंह धोनी के योगदान और कप्तान के रूप में उनका करियर को हमेशा याद किया जायेगा. आज हम इस लेख के जरिए ये जानते हैं कि वो कौन से 9 विश्व रिकॉर्ड हैं जो पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कायम किये हैं.

1. 7 नंबर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक

अगर सफल कप्तान की बात की जाए तो उसमें एमएस धोनी का नाम अपने आप आ जायेगा. दरअसल पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए दो शानदार शतक लगाए हैं जो उनके लिए एक गर्व की बात होगी.

एमएस धोनी ने अपना पहला शतक 2007 में अफ्रीका इलेवन के खिलाफ लगाया था जिसमे उन्होंने 97 गेंदों को खेलते हुए 139 रनों की एक शानदार पारी खेली थी. वही महेंद्र सिंह धोनी ने अपना दूसरा शतक 2012-13 में पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा था जिसमे उन्होंने 125 गेंद खेलते हुए 113 रन बनाए.

महेंद्र सिंह धोनी के करियर में ये दोनों शतक बहुत मायने रखते हैं. इसलिए नहीं की उन्होंने ये मैच अच्छी टीमों के खिलाफ खेले थे. दरअसल ये शतक धोनी ने तब बनाए जब टीम को उनकी बहुत जरुरत थी.

2. कप्तान रहते भारत के लिए लगाये सबसे ज्यादा छक्के

महेंद्र सिंह धोनी को अपने समय में एक बेहतरीन कप्तान माना गया हैं. धोनी ने टीम में अपने आप को एक फिनिशर के रूप में तैयार किया और उन्होंने कई मैच जिताने का दमखम रखा. वैसे महेंद्र सिंह धोनी बड़े-बड़े शॉट लगाने में ज्यादा विश्वास रखते थे और साथ उनके मनपसंद हेलीकॉप्टर शॉट ने तो उनके फैन्स का दिल जीत लिया.

भारतीय टीम के कप्तान रहते धोनी ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में छक्कों की ऐसी बारिश की मानो बल्ले से रन नहीं बल्कि छक्कों की बारिश हो रही हो. धोनी बतौर कप्तान टीम के लिए 332 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 211 छक्के लगाये हैं. जो एक कप्तान रहते करना बहुत बड़ी बात हैं.

3. ऑस्ट्रेलिया में जाकर क्लीन स्वीप करना

साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर जाकर और उन्ही को हराना कोई महेंद्र धोनी से सीखे. दरसल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को एक टी20 की सीरीज खेलनी थी. जिसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे और वो धोनी जो पहले ही बड़े-बड़े ख़िताब अपने नाम कर चुके थे.

भारतीय टीम ने इस सीरीज के हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए, इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया और ऑस्ट्रेलिया को उनकी ही सरजमीं पर मात दी. ऐसा करने वाले कोई और नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी थे और ये बतौर भारतीय करने वाले ये पहले कप्तान थे.

इस सीरीज में माही ने कप्तान रहते हुए दो परियो में सिर्फ 25 रन का योगदान दिया था उसके बाद भी धोनी ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी और सीरीज को अपने नाम किया.

4. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर विकेटकीपर भी बहुत कारनामे किए हैं. जितनी बार वो लोगों को विकेट के आगे खेलते दिखे हैं उतनी ही बार उनको लोगों ने विकेट के पीछे से बल्लेबाजों को इरादों पस्त करते दिखे हैं. उनका विकेट कीपिंग करने का अंदाज क्रिकेट जगत में सर्वश्रेष्ट माना गया हैं.

महेंद्र सिंह धोनी ने विकेटकीपिंग करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 195 खिलाड़ी को बिजली से भी तेज़ 0.09 की रफतार से बाहर का रास्ता दिखाया हैं. जो अभी तक कोई भी बतौर विकेटकीपर नहीं कर पाया हैं. अगर धोनी के बाद किसी का नंबर आता हैं तो श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का आता हैं.

अगर इन दोनों खिलाड़ियों के बाद किसी भी टीम के खिलाड़ी बतौर विकेटकीपिंग देखा जाए तो आने वाले समय में ऐसा करने वाला खिलाड़ी दूर-दूर तक नज़र नहीं आता हैं.

5. आईसीसी की सभी ट्रॉफी पर कब्ज़ा एकमात्र कप्तान

भारतीय टीम के वो कप्तान जिन्होंने आईसीसी की तीनो ट्रॉफीयों पर कब्ज़ा किया हैं. साथ ही विश्व भर में एक सफल और अनुभवी कप्तान के रूप में जाने पहचाने लगे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने आने वाले युवा को समस्या से लड़ना और उस पर खड़े होकर अपनी जीत दर्ज करना सिखाया है.

अगर ट्रॉफीयों की बात की जाए तो महेंद्र सिंह धोनी ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया इसमें उन्होंने पकिस्तान की टीम को फाइनल मैच 5 रन से हराया था, 2011 में एकदिवसीय आईसीसी विश्व कप को श्रीलंका को मात देकर अपने नाम किया था जिसमे महेंद्र सिंह धोनी ने एक छक्का लगाकर मैच जीताया था.

वही 2013 में आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड की टीम को बुरी तरह से पटककर कप को अपने नाम किया था. ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने महेंद्र सिंह धोनी थे. जिसके काम को और मेहनत को आने वाली पीढ़ी कभी भूल नहीं सकती.

6. छक्का लगाकर टीम को विश्व कप को जिताने वाला कप्तान

धोनी जबतक बतौर कप्तान टीम के लिए खड़े रहे. तो ऐसा कोई दिन नहीं रहा होगा की जिस दिन टीम में एक नई उम्मीद ना जागी हो. धोनी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने विश्व कप में छक्का लगाकर टीम को विश्व कप जिताया हैं.

विश्व कप के फाइनल में धोनी ने 5 नंबर खेलते हुए टीम की उमीदे बनाई रखी और मात्र 79 गेंदों पर नाबाद 91 रनों की पारी खेली. जहाँ पर अंत में छक्का लगाकर टीम को मैच जिताया और साथ ही विश्व कप को अपने नाम किया.

इस पल का भारत के देशवाशियो को काफी लम्बे समय से इंतज़ार था और उस विश्वास को धोनी की टीम ने टूटने नहीं दिया और 28 वर्ष के बाद टीम को दूसरा विश्व कप जीता दिया. जिससे पूरे देश में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी थी.

7. धोनी ने बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेले

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. धोनी ने टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए क्रिकेट जगत के तीनो फॉर्मेट में कुल 332 मैच खेले हैं.जिनमें उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा हैं.

332 मैचों में से महेंद्र सिंह धोनी ने 178 मैच में जीत हासिल की हैं वही 120 मुकाबले ऐसे रहे हैं जहा उन्हें हार का सामना करना पड़ा हैं. तो 6 मैच ऐसे भी रहे जिसमे टाई हुए हैं और तो 12 मैच ऐसे थे जिसका कोई नतीजा नहीं आया. इस दौरान टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा.

अगर धोनी के बाद ऐसा कारनामा करने वाला कोई खिलाड़ी है तो वो ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग रहे हैं जिन्होंने ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए टीम के लाइट 324 मैच खेले. जिसमें उन्होंने दो बार वनडे विश्व कप अपने नाम किया.

8. विकेटकीपर रहते बनाया सबसे बड़ा स्कोर

महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ी पारी श्रीलंका के खिलाफ खेली थी. दरअसल 2005 में जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में नंबर- 3 पर बल्लेबाजी करने आये. पूर्व भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के लिए श्रीलंका द्वारा दिए गये 299 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 145 गेंदों पर 183 रनों की पारी खेली थी.

जिसमें उन्होंने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को एक शानदार जीत दिलाई. अपनी इस शानदार पारी में महेंद्र सिंह धोनी ने 15 चौके और 10 छक्के लगाये थे. ऐसा करने वाले धोनी एकमात्र खिलाड़ी थे बतौर विकेटकीपर इतना बड़ा स्कोर बनाया.

महेंद्र सिंह धोनी की ऐसे ही सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में गिनती नहीं की जाती हैं. क्योंकि वो एक अच्छे कप्तान के साथ-साथ एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज भी थे.

9. वनडे में सबसे ज्यादा नाबाद रहने का रिकॉर्ड

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके प्रशंसको ने मिडिल ऑर्डर में ही ज्यादा बल्लेबाजी करते देखा था. पर क्या आपको ये पता हैं कि इस बीच धोनी कितनी बार नाबाद रहे हैं. 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट की सरजमीं में अपना कदम रखने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने कुल 350 वनडे मैच खेले हैं.

जिसमे उन्होंने कुल 10773 रन बनाए हैं. साथ ही 279 परियों में धोनी 84 बार नाबाद मैदान से बाहर गए हैं. अगर धोनी के बाद किसी और बल्लेबाज का नाम आता है तो वो दो बड़े दिग्गज खिलाड़ी चमिंडा वास और शॉन पोलाक हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने इतनी मेहनत करके ये मुकाम पाया हैं.

महेंद्र सिंह धोनी के रहते टीम इंडिया ने तीनो फॉर्मेट जितनी जीत हासिल की शायद ही इतनी जीत किसी भी टीम ने हासिल की हो. वो भी तब जब उनके पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान ना हो.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम महेंद्र सिंह धोनी