आरपी सिंह ने धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों बने वो फिनिशर

Published - 27 Aug 2020, 10:44 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज आरपी सिंह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इन दिनों काफी याद कर रहे हैं. उनका कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी जैसा खिलाड़ी भारतीय टीम को मिलना बहुत मुश्किल है. क्योंकि उनको पता है की टीम को किस तरह से जिताना है और टीम को आगे लेकर जाना है. लेकिन भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा की उन्हें आ रही हैं धोनी की याद.

धोनी को क्यों पसंद था नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के लिए ना जाने कितने मैच जिताए हैं. उन्होंने टीम में रहते एक फिनिशर की अच्छी भूमिका निभाई है. ऐसा करने वाले वो विश्व के दूसरे खिलाड़ी हैं क्योंकि उनसे पहले ये कारनामा माइकल बेवन अपनी टीम के लिए करते नजर आते थे.

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में नीचे आर्डर में भी बल्लेबाजी की हैं उन्होंने नंबर-5 और 6 पर भी काफी मैच खेल चुके हैं. लेकिन उन्हें नंबर-4 पर खेलना काफी पसंद था. लेकिन भारतीय टीम के चयनकर्तायो का मानना था कि धोनी जैसा खिलाड़ी नीचे आर्डर में खेलता हैं तो टीम के मैच जीतने के चांस बढ़ जाते है. ये एक इंटरव्यू में आरपी सिंह ने बताया है.

एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में आईसीसी के तीन सबसे बड़े ख़िताब अपने नाम किए थे. जिसकी वजह से देश का विश्व में अपना अलग ही नाम हो गया था. अभी तक के समय में महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम का सबसे सफल कप्तान माना गया हैं.

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज आरपी सिंह ने क्यों बोली ये बात

टीम इंडिया के पूर्व लेफ्ट आर्म गेंदबाज आरपी सिंह ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में ना जाने कितने बल्लेबाजो को अपने आगे झुकने के लिए बेवस कर दिया था. क्योंकि उनकी गेंदबाजी में इतनी दम थी जिसके सामने कोई भी बल्लेबाज हार मान सकता हैं.

लेकिन आरपी सिंह ने cricket.com को बताया की आने वाले समय में मुश्किल है कि भारतीय टीम को महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान मिले. क्योंकि की जिस तरह से वो गेम को समझते थे और टीम में अपनी भूमिका बखूबी से निभाते थे शायद ही कोई और कर सके.

इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने अच्छे कप्तान के साथ-साथ उन्होंने टीम में युवा खिलाड़ियों को भी खूब प्रोत्साहित किया है. जिससे की वो आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करे और टीम इंडिया को आगे लेकर जाए. धोनी से ना जाने कितने युवा खिलाड़ियों ने बहुत सीखने की प्रेरणा ली हैं.

धोनी ने जीते है इतने ख़िताब

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को आईसीसी की तीनो सबसे बड़ी ट्रॉफी जिताई हैं. उन्होंने भारतीय टीम को 2007 में हुए वर्ल्ड टी20 ट्रॉफी जिताई. 2011 में श्रीलंका को मात लेकर आईसीसी का वर्ल्ड कप अपने नाम किया. उसके बाद 2013 में वर्ल्ड चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की. ऐसा करने वाले वो एक मात्र विश्व के कप्तान जिन्होंने ये मुकाम हासिल किया हैं.

Tagged:

महेंद्र सिंह धोनी आरपी सिंह