क्रिकेट छोड़ युवराज सिंह ने अचानक राजनीति में किया डेब्यू, इस पार्टी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Published - 10 Feb 2024, 12:01 PM

indian cricketer yuvraj singh can contest lok sabha elections from bjp from gurdaspur

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) टीम इंडिया के सबसे सफल खिलाड़ियों में एक है. जिन्हें साल 2007, 2011 के विश्व कप में चैंपियन टीम का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इससे अलावा साल 2002 में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी की जीत में अहम भूमिका निभाई. जबकि 2000 और 2016 में एशिया कप में इंडिया की जीत के साथी बने. वहीं अब खबर आ रही है कि 22 गज की पिच पर 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले युवराज सिंह सियासी पिच पर इस पार्टी के साथ नई पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं.

Yuvraj Singh इस पार्टी के साथ 'सियासी पिच' पर उतरेंगे!

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

भारत में इस साल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के होने है. जिसकी तैयारियों में कुछ ही महीनों का समय बचा है. सभी राजनितिक पार्टियां ने बिगुल फूंक दिया और अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. चुनाव आयोग जल्द ही तारिखों का ऐलान कर सकता है.

उससे पहले भारतीय टीम के पूर्व ऑल राउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. वह सियासी पिच पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गुरूदासपुर (Gurdaspur) से नई पारी की शुरूआत कर सकते हैं. इससे पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजामा चुके हैं.

युवराज सिंह के पिता भी जता चुके हैं चुनाव लड़ने की इच्छा

Yograj Singh with Yuvraj Singh
Yograj Singh with Yuvraj Singh

भारत में चुनाव का दौर है. धीरे-धीरे ऐसे नाम सामने आ रहे हैं जो क्रिकेट से पिच से सियासी पिच पर अपनी किस्मत को दांव पर लगाना चा रहे हैं. उसी में एक नाम क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का भी है जो राजनीति में आने का ऐलान कर चुके हैं.

उन्होंने आनंदपुर साहिब से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है. बता दें कि इस समय श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता मनीष तिवारी सांसद हैं. अभिनेता योगराज सिंह ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया कि वो कौन-सी पार्टी द्वारा चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़े: मुकेश कुमार नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी थे IND vs ENG टेस्ट सीरीज खेलने के असली हकदार, साजिश के चलते हुए बाहर

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर