देश छोड़ विदेश गए इस भारतीय खिलाड़ी ने काटा बवाल, T20 टूर्नामेंट में बनाए 349 रन, हर कोई रह गया दंग
Published - 04 Jul 2025, 10:43 AM | Updated - 04 Jul 2025, 11:13 AM

Table of Contents
Indian Cricketer: भारत के इंग्लैंड दौरे का कारवां दूसरे मुकाबले की ओर बढ़ चुका है। बर्मिंघम में दोनों टीमें दूसरे मैच के लिए एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। बुधवार से शुरू हुए इस मैच के पहले दो दिन में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला।
शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली टीम इंग्लिश खिलाड़ियों पर दबाव बनाने में सफल रही। इस बीच भारत छोड़ चुके एक खिलाड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस भारतीय खिलाड़ी (Indian Cricketer) ने टी20 टूर्नामेंट में 349 रन जड़कर हर किसी को दंग कर दिया है।
Indian Cricketer ने काटा बवाल
क्रिकेट की दुनिया में अक्सर ऐसी कहानियां सुनने को मिलती हैं, जहां कोई खिलाड़ी अपने जन्मभूमि को छोड़कर किसी दूसरे देश का प्रतिनिधित्व करता है और वहां जाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाता है। कई भारतीय क्रिकेटरों को भारत से बाहर जाकर दूसरी टीमों के लिए खेलते भी देखा गया है।
ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं मोनांक पटेल (Monank Patel)। कभी भारत की गलियों में क्रिकेट खेलने वाले इस बल्लेबाज ने अमेरिका की धरती पर अपने बल्ले का जलवा बिखेरा है। इस टीम की अगुवाई करते हुए वह कमाल की नजर आए हैं। इस बीच अब उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट 2025 में में अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया है।
Indian Cricketer: MLC में काटा बवाल
13 जून से शुरू हुए मेजर लीग क्रिकेट 2025 (Major League Cricket 2025) में मोनांक पटेल एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं। आठ मुकाबलों की आठ पारियों में उन्होंने 43.62 की औसत से 349 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 93 रन का रहा।
सिएटल ऑर्कास के खिलाफ खेले गए एक मैच में उन्होंने ये पारी खेली। इसी के साथ वह मौजूदा समय में टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। गुजरात में जन्मे इस खिलाड़ी ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पूरे क्रिकेट जगत को दंग कर दिया है।
Indian Cricketer: 2010 में हुई थी अमेरिका टीम में एंट्री
यह सिर्फ एक मैच की कहानी नहीं है। पूरे टूर्नामेंट में मोनंक पटेल का बल्ला खूब चला है। इसकी वजह से उनकी बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट दोनों ही शानदार रहे हैं। भारत के इस खिलाड़ी ने साल 2010 में अमेरिका का रुख कर लिया था। गुजरात के लिए अंडर-19 और अंडर-16 टीम के लिए खेल चुके इस भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) ने टीम इंडिया में मौका न मिलने की वजह से विदेशी टीम से खेलने का फैसला किया। गुजरात की युवा प्रणाली से निकलकर उन्होंने अमेरिका में अपने क्रिकेट करियर को एक नई दिशा दी।
67 वनडे मैच में वह 35.35 की औसत से 2192 रन बना चुके हैं। जबकि 43 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 920 रन दर्ज हैं। वहीं, अगर उनके घरेलू करियर पर नजर डाली जाए तो 87 लिस्ट ए मैच में वह 2850 रन बनाए पाए हैं। 58 टी20 में उनके बल्ले से 1402 रन निकले। 32 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज उन हजारों भारतीय क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा है, जिन्हें देश में पहचान नहीं मिलती, लेकिन अपने हुनर के दम पर वे विदेशों में खुद को साबित करते हैं।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर