ना, विराट ना सचिन, ये भारतीय है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर, ठाठ- बाट देख राजा महाराजों की चमक पड़ जाएगी फीकी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
indian-cricketer-simarjit-singh-gaekwads-net-worth-is-more-than-dhoni-kohli-and-sachin

Virat Kohli: क्रिकेट की दुनिया में सबसे अमीर क्रिकेटर की बात आती है तो सबसे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर का नाम दिमाग में सबसे पहले आता है. इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने क्रिकेट के जरिए काफी संपत्ती जमा की है. लेकिन, एक भारतीय खिलाड़ी ऐसा भी है जिसके सामने ना, विराट ना सचिन और नहीं धोनी टिकते है. उस खिलाड़ी के ठाठ- बाट के सामने राजा महाराजों चमक पड़ फिकी पाड़ जाएगी. आखिरी कौन है वह सबसे भारतीय अमीर क्रिकेटर ? आइए जानते हैं....

Virat Kohli नहीं ये खिलाड़ी है अमीर क्रिकेटर

  • भारत में क्रिकेट को सभी खेलो से ज्यादा महत्व दिया जाता है. इसका कारण है यह खिलाड़ी भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा खेले और देखने वाले स्पोर्ट्स है.
  • एक बार खिलाड़ी स्टार बन जाए तो उसकी रातों रात किस्मत बदल जीता है.
  • इस खेल से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली (Virat Kohli) और एमएस धोनी ने काफी पैसा कमाया है.
  • इन खिलाड़ियों की मंहगी लाइफ स्टाइल हमेशा सुर्खियों में रहती है. लेकिन, हम कहे कि ये खिलाड़ी नेट वर्थ के माने एक भारतीय खिलाड़ी सामने पानी भरते है तो शायद आप यकिन ना कर पाए है.
  • मगर ये सच है. उस खिलाड़ी का नाम समरजीत सिंह गायकवाड़ (Samarjitsinh Gaekwad) है.

 अंबानी से महंगे घर में रहते हैं Samarjitsinh Gaekwad

  • भारतीय खिलाड़ी समरजीत सिंह गायकवाड़ (Samarjitsinh Gaekwad) का नाम दुनिया के सबसे अमिर खिलाड़ियो में आता है.
  • बड़ौदा राजघराने के मुखिया समरजीत सिंह गायकवाड़ को 20000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति विरासत में मिली.
  • समरजीत सिंह भारत के सबसे महंगे घर में रहते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी भारत के सबसे घर में रहते हैं.
  • उनके घर की कीमत  15 हजार करोड़ आंकी जाती है. जो मुंबई के वर्ली में स्थित है. जबकि समरजीत 20000 करोड़ की कीमत वाले लक्ष्मी विलास पैलेस में रहते हैं. 
  • इस घर की खास बात यह है कि ये घर 500 एकड़ में बना हुआ है. जिसमें 170 कमरे बने. जिसे राजा महाराजों के महल की सजाया गया है.

नेथ वर्थ के मामले में धोनी-कोहली और सचिन कहीं नहीं टिकते

  • सिमरजीत सिंह गायकवाड़ की नेट वर्थ 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति है जो उन्हें दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर बनानी है.
  • वहीं अगर विराट कोहली (Virat Kohli), सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी की कुल संपत्ती की बात करें तो समरजीत गायकवाड़ से काफी पीछे हैं.
  • बता दें कि सचिन तेंदुलकर 1436 करोड़ रुपये, विराट कोहली 1050 करोड़ रुपये और एमएस धोनी की नेट वर्थ 1040 करोड़ के मालिक हैं

कुछ ऐसा रहा है क्रिकेटर करियर

  • सिमरजीत सिंह गायकवाड़ का जन्म 1967 में हुआ था. समरजीत सिंह शुभांगिनी राजे के इकलौते बेटे हैं
  • उन्हें स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई के बाद क्रिकेट खेलने का शौक लग गया था. उन्होंने अपने इस शौक को बरकरार रखते हुए बड़ोदा की ओर रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया.
  • उन्होंने अपने करियर में 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 17.00 के औसत से 119 रन बनाए. इसमें एक फिफ्टी भी शामिल है. उनका बेस्ट स्कोर 65 रहा.
  • जिसके बाद उन्होंने अपने प्रोफेशन को क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में बदल दिया. उन्होंने क्रिकेट एकेडमी खोली और बच्चो को परीक्षण देना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़े: AFG vs AUS का मैच बना जंग का मैदान, गुरबाज और स्टोइनिस के बीच LIVE मैच में हुई जमकर झड़प, VIDEO वायरल

Virat Kohli Samarjitsinh Gaekwad