भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की फीस (Cricketer salary) जान कर हैरान रह जायेंगे आप, भारतीय खिलाड़ी करते हैं काफी मोटी कमाई

author-image
Amit Choudhary
New Update
ICC T20 World cup 2021: पाक के खिलाफ मुकाबलें के लिए अजिंक्य रहाणे ने इन 2 खिलाड़ियो को बताया बेहद अहम

टी-20 वर्ल्डकप (T20 World cup 2021) में भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच होने वाले महा- मुकाबलें की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. दोनों टीमों के बिच यह महा-मुकाबला (Ind vs Pak) 24 अक्टूबर को भारतीय समयनुसार शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा. करीब 28 महीने के बाद दोनों टीमें आमने-सामने होगी. आखिरी बार दोनों टीमों की टक्कर 2019 के वर्ल्ड कप में हुई थी. ये वो मुकाबला है जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी रहेंगी. आईसीसी(ICC) को भी इस मैच से छप्पर फाड़ कर कमाई होती है. मैदान पर स्पॉन्सर से लेकर टीवी के विज्ञापन की कीमत, सौ गुना से ज्यादा बढ़ जाती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक मैच खेलने के लिए भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को कितने पैसे(Cricketer salary) मिलते हैं. ये वो आंकड़े हैं जिसे जान कर आपको पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर तरस आ जाएगा.

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर है वितीय संकट

Cricketer salary

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) इस वक्त सबसे बुरे दौर से गुज़र रहा है. करीब 12 साल बाद बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजन की उम्मीदें जगी थी. लेकिन आतंकी हमले के डर से न्यूज़ीलैंड मैच शुरू होने से कुछ देर पहले सीरीज रद्द करने का निर्णय ले लिया. लिहाजा आर्थिक मोर्चे पर खिलाड़ियों का हाल खस्ता है. हालत ये है कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों को अपने क्रिकेट बोर्ड से पैसे बढ़ाने के लिए बार-बार गुहार लगानी पड़ती है.

लंबे इतज़ार के बाद इस साल जुलाई में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी (Cricketer salary) थोड़ी बहुत बढ़ाई गई. लेकिन वो अब भी श्रीलंका और बांग्लादेश के आस-पास ही है. भारत की तरह पाकिस्तान में भी खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है. यहां ए ग्रेड में आने वाले खिलाड़ियों को हर साल एक करोड़ 20 लाख रुपये दिए जाते हैं. यानी भारतीय करेंसी में उन्हें करीब 52 लाख रुपये मिलते हैं. जबकि भारत में ए ग्रेड खिलाड़ियों को हर साल 7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं.

पाकिस्तानी खिलाडियों की तुलना में काफी ज्यादा सैलरी(Cricketer salary) पाते है भारतीय खिलाडी

Cricketer salary

पाकिस्तान में भारत की ही तरह अलग-अलग ग्रेड के हिसाब से खिलाड़ियों को मैच फीस(Cricketer salary) दी जाती है. टेस्ट मैच के लिए 3.5 लाख रुपये. वनडे में 2.2 लाख रुपये और टी-20 खेलने के 1 लाख 60 हज़ार रुपये मिलते हैं. अगर कोई ‘सी’ ग्रेड में है तो उसे और भी कम पैसे मिलेंगे. भारत में घरेलू क्रिकेट खेलने वालों को भी इससे ज्यादा पैसे मिलते हैं.

अब ज़रा भारतीय खिलाड़ियों की मैच फीस(Cricketer salary) के बारे में भी जान लेते हैं. यहां भी अलग-अलग ग्रेड के हिसाब से खिलाड़ियों की कैटेगरी है. यहां ए ग्रेड वालों को हर साल 7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. बी ग्रेड वालों को 5 करोड़ और सी कैटेगरी में आने वालो को 3 करोड़ रुपये दिए जाते है.

मैच फीस के साथ बोनस भी

Cricketer salary

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैच फीस(Cricketer salary) के तौर पर एक टेस्ट के लिए 15 लाख रुपये दिए जाते हैं. वनडे में 6 लाख और टी-20 में 3 लाख रुपये मिलते हैं.इसके अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बोनस भी मिलते हैं. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों को मैच फीस के अलावा डबल सेंचुरी मारने पर 7 लाख रुपये मिलते हैं. शतक लगाने पर 5 लाख और 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ को भी बोनस के तौर पर इतने ही पैसे मिलते हैं. यानी एक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी को कई बार 25 लाख रुपये भी मिल जाते हैं. जबकि पाकिस्तान के सी ग्रेड के खिलाड़ियों को एक साल में भी इतने पैसे नहीं मिलते हैं.

icc PCB T20 World Cup 2021 IND vs PAK