सिर्फ 1 मैच खेलने के लिए करोड़ों की रकम लेते हैं भारतीय क्रिकेटर, बेंच पर बैठने वाले की भी होती है मोटी कमाई
Published - 23 Sep 2023, 08:23 AM

Table of Contents
Indian Cricketers Salary: भारत में क्रिकेट को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है. इस खेल के फैंस आपको गली मुहल्ले से लेकर दफ्तर में बैठे अधिकारी तक मिल जाएंगे. फैंस हमेशा टीम इंडिया के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिलने वाली प्रति मैच फीस (Indian Cricketers Salary) के बारे में. बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को टेस्ट, वनडे और टी-20 में अलग-अलग मैच फीस देती है, जो हैरान करने वाली है.
टेस्ट मैच में मिलती है सबसे ज्यादा रकम
टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए बीसीसीआई सबसे ज्यादा पैसे देती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक टेस्ट मैच के लिए प्रति खिलाड़ियों को बीसीसीआई 15 लाख रुपये की भारी भरकम फीस देती है, यानि एक दिन के हिसाब प्रिति खिलाड़ियों को 3 लाख रुपये मिलते हैं. इसके अलावा बीसीसीआई अपने सलाना कॉन्ट्रैक्ट में खिलाड़ियों को अलग से वेतन देती है, जो खिलाड़ी A+ ग्रेड में आते हैं उन्हें 7 साल के 7 करोड़ रुपये अलग से मिलते हैं.
वनडे और टी-20 में भी हैरान कर देने वाले आंकड़े
इसके अलावा बीसीसीआई वनडे और टी-20 में भी अपन खिलाड़ियो को मालामाल करती है. एक वनडे मैच के लिए (Indian Cricketers Salary) खिलाड़यों को 6 लाख रुपये मिलते हैं, जबकि टी-20 मैच के लिए बीसीसीआई प्रति मैच 3 लाख रुपये देती है, जो विश्व के किसी भी बोर्ड के अनुसार सबसे ज्यादा रकम है.
बेंच पर बैठने वाले खिलाड़ियों को भी मिलती है मोटी रकम
दरअसल बीसीसीआई ,जबभी किसी टूर्नामेंट या किसी सीरीज़ के लिए टीम का चयन करती है तो उसमे 15 खिलाड़ियों का नाम शामिल होता है. ऐसे में इन बेंच पर बैठने वाले खिलाड़ियों को भी 50 प्रतिशत फीस (Indian Cricketers Salary) मिलती है. टेस्ट मे उन्हें 7.5 लाख, वनडे में 3 लाख, जबकि टी-20 में 1.5 लाख रुपये मिलते हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि पहले बीसीसीआई टीम इंडिया की महिला खिलाड़ियों को पुरुष की तुलना में कम मैच फीस दिया करती थी. हालांकि अब इस नियम को बदल दिया गया है और पुरुष कि तुलना में ही अब महिला खिलाड़ियों को मैच फीस का भुगतान किया जाता है.
यह भी पढ़ें: 15000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से किया संन्यास का ऐलान
Tagged:
team india bcci