Indian Cricketer: भारतीय क्रिकेट टीम का दबदबा क्रिकेट की दुनिया में लगातार बढ़ा है और साथ ही भारतीय क्रिकेटरो का विश्व क्रिकेट में योगदान भी बढ़ता जा रहा है. मौजूदा दौर में ऐसी अनेक टीमें है जिसकी तरफ से भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं. टीम इंडिया में जगह बनाना कठिन है. इसे समझते हुए कई क्रिकेटर दूसरे मुल्क की तरफ से खेल क्रिकेट के पैशन को पूरा करते हैं. एक ऐसा ही क्रिकेटर है जो इंग्लैंड में धमाल मचा रहा है.
भारतीय क्रिकेटर ने अंग्रेजी सरजमीं पर ठोका शतक
Rishi Patel
इंग्लैंड में इन दिनों रॉयल लंदन वनडे कप (Royal london one-day cup 2023 ) खेली जा रही है जो वनडे फॉर्मेट में है. आए दिन इस टूर्नामेंट से एक से बढ़कर खबरें आ रही है. पृथ्वी शॉ के दोहरे शतक और शतक के बाद एक भारतीय मूल के खिलाड़ी ने दमदार शतक जड़ दिया. 161 अगस्त को लंकाशायर के खिलाफ हुए मैच लिसेस्टशायर की तरफ से खेलते हुए सलामी बल्लेबाज ऋषि पटेल (Rishi Patel ) ने 129 गेंदों पर 17 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 161 रनों की शानदार पारी खेली.
लिसेस्टशायर ने बनाया रिकॉर्ड
ऋषि पटेल के 161 रनों की धमाकेदार पारी और कॉलिन एकरमैन के 62 गेंदों पर बनाए गए तूफानी 100 रन की मदद से लिसेस्टशायर ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 411 रन बनाए. लिस्ट ए मैच में लिसेस्टशायर का ये सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. टीम ने लंकाशायर को 42.2 ओवर में 316 पर समेट कर 95 रनों से बड़ी जीत दर्ज की.
ऋषि पटेल का ऐसा रहा है क्रिकेट करियर
Rishi Patel
भारतीय मूल के ऋषि पटेल (Rishi Patel) का जन्म 26 जुलाई 1998 को चिगवेल, एसेक्स इंग्लैंड में हुआ था. वे एसेक्स के साथ खेल चुके हैं और फिलहाल रॉयल लंदन वनडे कप में लिसेस्टशायर की तरफ से खेल रहे हैं. 25 साल के इस सलामी बल्लेबाज ने अबतक 30 प्रथम श्रेणी मैचों में 4 शतक लगाते हुए 1621, 26 लिस्ट ए मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़ते हुए 741 और 42 टी 20 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 793 रन बनाए हैं. भविष्य में उन्हें इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- ICC T20 रैंकिंग में हुआ बड़ा उलटफेर, यशस्वी-शुभमन ने लगाई लंबी छलांग, तो सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार