ऋषभ पंत से भी भयानक एक्सीडेंट का शिकार हुआ भारतीय स्टार क्रिकेटर, कार के उड़ गए परखच्चे, हालत नाजुक

Published - 05 Jul 2023, 06:43 AM

indian cricketer praveen-kumar car accident in meerut

क्रिकेट गलियारों से एक बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है। भारतीय टीम के पूर्व स्विंग गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) भीषण एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं। इस हादसे में उनकी जान बाल-बाल बच गई। दरअसल, मंगलवार को देर रात मेरठ के रास्ते में प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) की कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं, पुलिस ने मौका-ए-वारदात में पहुंच कर कैंटर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

Praveen Kumar हुए भीषण एक्सीडेंट का शिकार

praveen

दरअसल, मंगलवार यानी 4 जुलाई की रात 36 वर्षीय स्विंग गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) अपने बेटे के साथ कही जा रहे थे, लेकिन इस बीच उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के मुताबिक जब प्रवीण कुमार अपनी लैंड रोवर डिफेंडर कार में पांडव नगर से आ रहे थे तो एक तेज रफ्तार कैंटर ट्रक ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी। जिसके बाद उनक कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि अजीत अगरकर और बेटे सही सलामत हैं। वह इस हादसे से बाल-बाल बचे।

गौरतलब यह है कि हादसे के बाद लोगों ने कैंटर चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस पूरे मामले पर एसपी सिटी पीयूष कुमार (Piyush kumar IPS) का कहना है कि कैंटर चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया है। वहीं, सीईओ ने बताया कि पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार और उनका बेटा सुरक्षित है।

Praveen Kumar के नाम हैं इतनी कुल 85 विकेट

आपको बता दें कि प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) का क्रिकेट करियर कुछ खास नहीं रहा है। भारतीय टीम के लिए शानदार स्विंग गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने 68 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इस प्रारूप में उन्होंने कुल 77 विकेट झटकाई है। 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनके नाम आठ विकेट दर्ज हैं। वहीं, प्रवीण कुमार आईपीएल में भी शिरकत कर चुके हैं। आईपीएल के 110 खेलते हुए उन्होंने 90 विकेट निकाली हैं।

यह भी पढ़ें - 12 साल के लड़के के आगे राशिद खान भी फेल, हाथ नहीं बल्कि पैरों से गेंद को कराता है स्पिन, VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

indian cricket team Praveen Kumar भारतीय क्रिकेट टीम bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.