भारतीय टीम से बाहर चल रहे बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा पिता बने, 9 साल बाद आई ख़ुशी

Published - 09 Sep 2019, 01:39 PM

खिलाड़ी

एक पिता बनने की ख़ुशी मात्र वहीँ व्यक्ति समझ सकता है. जो पहले पिता बन चूका हो. भारतीय टीम से बाहर चल रहे बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा एक बच्चे के पिता बने हैं. अपने ये ख़ुशी उन्होंने अपने फैन्स के साथ शेयर की हैं. प्रज्ञान ओझा भारतीय टीम से 2013 के बाद से बाहर चल रहे हैं.

भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा बने पिता

बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा अपने निजी जीवन में आई एक बड़ी खुशखबरी के लिए जश्न माना रहे हैं. ओझा शनिवार 7 सितंबर को पिता बन गये. उनकी घर एक नन्हा मेहमान आया है. उनका ये बच्चा एक कॉर्पोरेट हॉस्पिटल जुबली हिल्स में हुआ हैं. प्रज्ञान ओझा के पिता माहेश्वर ओझा ने अपनी ख़ुशी के बीच हैदराबाद टाइम्स को एक इन्टरव्यू देते हुए कहा कि

" अपनी ख़ुशी जताने के लिए शब्द नहीं पा रहा हूँ. हमारे घर पर एक बहुत बड़ी ख़ुशी आई है. बच्चा शनिवार को हुआ है. बच्चा और उसकी माँ दोनों अच्छे से हैं."

बधाई मैसेज का जवाब दे रहे हैं प्रज्ञान ओझा

माहेश्वर ओझा ने बताया की प्रज्ञान ओझा फोन कॉल के जवाब दे रहे हैं. ओझा ने आगे कहा कि

" हम लोग उसके बाद से फ़ोन कॉल और मैसेज का जवाब देते हुए नहीं थक रहे. परिवार और करीबी दोस्त लगातार फोन कर रहे हैं. डॉक्टर ने हमें बोल दिया की आज हम दोनों को घर ले जा सकते हैं. इस ख़ुशी को अपने घर ले जाने का मैं इंतजार नहीं कर रहा हूँ."

प्रज्ञान ओझा एक समय में भारतीय टीम के नियमित सदस्य हुआ करते थे. लेकिन सचिन तेंदुलकर के आखिरी मैच के बाद कभी भी इस खिलाड़ी की टीम में वापसी नहीं हो पाई.

अच्छा रहा हैं भारतीय टीम के लिए प्रज्ञान ओझा का करियर

इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए अब तक 24 टेस्ट मैच में 30.27 के औसत से 113 विकेट हासिल किये हैं. जबकि एकदिवसीय करियर में 18 मैच खेलकर 31.05 के औसत से 21 विकेट लिए.

टी20 क्रिकेट में प्रज्ञान ओझा ने 6 मैच खेले जिसमें उन्होंने 13.2 के औसत से 10 विकेट हासिल किये. इस बीच टी20 में उनकी इकॉनमी मात्र 6.29 की रही. आईपीएल में प्रज्ञान ने 92 मैच खेले जिसमें उन्होंने 26.2 के औसत से 89 विकेट लिए हैं.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल प्रज्ञान ओझा