भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के पद से अलविदा कहने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर लगातार इमोशनल पोस्ट साझा किए जा रहे हैं. इस अनाउंसमेंट के बाद जितना बड़ा झटका फैंस को लगा है उतना ही उनके कुछ साथी खिलाड़ियों को भी लगा है. रोहित शर्मा ने तो इस फैसलो को अपने लिए शॉकिंग बता दिया है. वहीं बाकी खिलाड़ी भी विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार टेस्ट करियर को लेकर अपने-अपने अंदाज में उन्हें भावुक विदाई दे रहे हैं.
बीते 7 साल में भारतीय टीम ने टेस्ट फॉर्मेट में किया शानदार प्रदर्शन
बीते साल से विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी संभाल रहे थे. साल 2014 में उन्हें अचानक से इस प्रारूप का जिम्मा सौंपा गया था और पिछले 5 साल से टीम आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर 1 पर रही है. इन आंकड़ों को देखते हुए ये बात साफ कही जा सकती है कि उनकी लीडरशिप में टीम इंडिया जो रूतबा बढ़ा और साथ ही हर सरजमीं पर कमाल का प्रदर्शन किया वो काबिल-ए-तारीफ है.
उनके योगदान को कोई भी नकार नहीं सकता. भले ही पिछले 2 साल से कोहली के बल्ले से शतक न निकला हो लेकिन, उन्होंने टीम के प्रदर्शन में कमी नहीं आने दी. फिलहाल उनके अचानक से कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद कई भारतीय खिलाड़ियों ने पोस्ट कर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.
Virat Kohli को लेकर सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स कर रहे हैं इमोशनल पोस्ट
As Virat Kohli steps down as Team India’s Test Captain, the Board of Control for Cricket in India congratulates him on an outstanding career as #TeamIndia’s Test Captain.
— BCCI (@BCCI) January 16, 2022
More Details 🔽
When Virat took over as Test captain, India winning a test overseas was an achievement, now if India lose an overseas test series it is an upset. And that's how far he has taken Indian cricket forward, and that will be his legacy. Congratulations on successful reign @imVkohli 👏🏻 pic.twitter.com/My2MOXNwMc
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 15, 2022
वसीम जाफर ने अपने ट्वीट में लिखा, "जब कोहली ने टेस्ट की कप्तानी ली थी तब विदेश में टेस्ट सीरीज जीतना एक कामयाबी थी. अब भारत अगर हार जाए तो उलटफेर माना जाता है. विराट टीम को यहां तक लेकर आए हैं. यह उनकी विरासत है. मुबारक हो विराट कोहली."
A leader in every sense. Can't thank you enough for all that you've done, Skip. 🇮🇳💙 @imVkohli pic.twitter.com/IJlkX6aEoV
— K L Rahul (@klrahul) January 15, 2022
केएल राहुल ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, "हर मायने में एक नेता. आपने जो कुछ किया है उसके लिए आपको पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता, छोड़ें."
Although I also am shocked by @imVkohli sudden decision, I respect his call. I can only applaud him for what he has done for world cricket & India. Easily one of the most aggressive and fittest players India has had. Hope he’d continue to shine for India as a player. pic.twitter.com/W9hJGAYqhv
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) January 15, 2022
सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं कोहली के फैसले से आश्चर्यचकित हूं. हालांकि, मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं. उन्होंने विश्व क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है. वे निश्चित तौर पर भारत के सबसे अग्रेसिव और फिट खिलाड़ी हैं. उम्मीद करता हूं कि वह बतौर खिलाड़ी भी अपनी छाप छोड़ेंगे.
Congratulations on a successful stint as a captain, @imVkohli.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 15, 2022
You always gave 100% for the team and you always will. Wishing you all the very best for the future. pic.twitter.com/CqOWtx2mQ7
पूर्व भारतयीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा, "एक कप्तान के तौर पर सफल कार्यकाल के लिए बधाई विराट. आपने हमेशा टीम को अपना 100 प्रतिशत दिया और आगे भी देंगे. आप सभी को भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं."
The epitome of leadership
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) January 15, 2022
The man who galvanised a team to win overseas
Congratulations on a brilliant run as Team India captain
Looking forward to more from you with the bat - Go well Virat @imVkohli pic.twitter.com/qstBedwgnF
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, "विराट कोहली वह शख्स हैं, जिन्होंने टीम को विदेशों में जीत के लिए तैयार किया. टीम इंडिया के कैप्टन के रूप में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई. आपके बल्ले से और अच्छा होने की उम्मीद करता हूं. गो वेल विराट."
Congratulations @imVkohli on a fantastic term as captain. It was an absolute honour playing under your leadership. Someone who led by example. You have created a winning mentality in everyone. Your passion and dedication towards the game is an inspiration. Thank you, Skips 👏🏼 pic.twitter.com/od0pg4hJzG
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) January 15, 2022
मयंक अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कप्तान के रूप में शानदार कार्यकाल के लिए बधाई विराट कोहली (Virat Kohli). आपके नेतृत्व में खेलना एक पूर्ण सम्मान की बात रही. कोई है जिसने उदाहरण तौर पर टीम का नेतृत्व किया. खेल के प्रति आपका जुनून और समर्पण एक प्रेरणा है. धन्यवाद, स्किप."
Congratulations on taking the Indian team all the way to the top! Been a pleasure playing under your leadership, Virat ! 👊 @imVkohli
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) January 15, 2022
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, "इंडियन टीम को टॉप पर पहुंचाने के लिए बधाई. आपकी लीडरशिप में खेलकर बहुत अच्छा लगा, विराट."
Congratulations, Virat, on a stellar stint as Test captain. In an era dominated by white-ball cricket, it's great to see how passionate you are about the longest format. You have led by example, played the game with great intensity & valued preparation in pursuit of excellence👌 pic.twitter.com/8nnJF9Njug
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) January 15, 2022
वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए लिखा, "टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन के लिए विराट को बधाई. सफेद गेंद वाले क्रिकेट के प्रभुत्व वाले युग में, यह देखना बहुत अच्छा है कि आप सबसे लंबे प्रारूप को लेकर कितने भावुक हैं. आपने उदाहरण के तौर पर नेतृत्व किया है. शानदार खोज में खेल को बड़ी तेजी और मूल्यवान तैयारी के साथ खेला है."
Integrity, insight and inclusivity.
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) January 15, 2022
Your contribution to the team as captain is invaluable, you’ve been a great leader to this side. It’s been a pleasure playing under you.🙌 pic.twitter.com/K5iwPIuplZ
जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "ईमानदारी, समझ और समावेशी. कप्तान के रूप में तुम्हारा योगदान अमूल्य है. तुम इस टीम के शानदार नायक रहे हो. तुम्हारे नेतृत्व में खेलना काफी अच्छा रहा."
have left behind for your successor and that’s my biggest takeaway from your stint as captain. “We must leave a place at such an altitude that the future can only take it higher from there on “ 👏👏👏 #Virat #CricketTwitter
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) January 16, 2022
आर अश्विन ने ट्वीट करते हुए दिल छू लेने वाली बातें लिखीं, "क्रिकेट कप्तानों के बारे में हमेशा उनके रिकॉर्ड और उन्होंने जिस तरह की जीत हासिल की है उसके बारे में बात की जाएगी. लेकिन, एक कप्तान के रूप में आपकी विरासत उस तरह के बेंचमार्क पर खड़ी होगी जो आपने सेट किए हैं. ऐसे लोग होंगे जो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका में जीत के बारे में बात करेंगे. जीत महज एक परिणाम है और फसल से पहले हमेशा बीज को अच्छी तरह बोया जाता है.
आपने जो बीज बोने में कामयाबी हासिल की है वह उस तरह स्टैंडर्ड की है जिसे आपने खुद के लिए निर्धारित किया है. इसलिए उन्होंने सीधे तौर पर हम बाकी लोगों के लिए अपेक्षाओं को सेट किया है. बहुत बढ़िया विराट कोहली, जो सिर दर्द आप अपने उत्तराधिकारी के लिए छोड़ गए हैं. मेरे मुताबिक कप्तान के रूप में आपके कार्यकाल की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है. हमें इतनी ऊंचाई पर वह जगह छोड़नी चाहिए कि भविष्य केवल वहां से इसे और ऊंचा ले जा सके."
Whenever the talk of Indian cricket captains will arise in test cricket @imVkohli ‘s name will be up there,not only for results but the kind of impact he had as a captain. Thank you #ViratKohli
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 15, 2022
भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने ट्वीट में लिखा, "जब भी टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट कप्तानों की बात होगी, विराट का नाम न केवल रिजल्ट के लिए बल्कि एक कैप्टन के रूप में उनके प्रभाव के लिए भी लिया जाएगा. थैंक यू विराट कोहली."
Virat, you can go with your head held high. Few have achieved what you have as captain. Definitely India's most aggressive and successful. Sad day for me personally as this is the team 🇮🇳 we built together - @imVkohli pic.twitter.com/lQC3LvekOf
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) January 15, 2022
रवि शास्त्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भारत के सबसे आक्रामक और कामयाब टेस्ट कप्तान कोहली अपना सिर ऊंचा कर कप्तानी छोड़ रहे हैं. हमारे वह दुनिया के चोटी के कप्तानों में शामिल हैं और इतिहास में उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान के तौर पर याद किया जाएगा. वह काफी मजबूत दिमाग के रहे. जिस विराट को मैं जानता हूं उसे हमेशा से पता है कि अपने क्रिकेट और कप्तानी को कैसे लेकर चलना है और वह अपने काम को लेकर पूरी तरह समर्पित है."
Many Congratulations #ViratKohli on an outstanding career as India's Test Captain. Stats don't lie & he was not only the most successful Indian Test Captain but one of the most successful in the world. Can be very proud @imVkohli & looking forward to watch u dominate with the bat
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 15, 2022
वीरेंद्र सहवाग ने पूर्व टेस्ट कप्तान की तारीफ करते हुए लिखा, "कोहली को बतौर टेस्ट कप्तान एक सफल करियर के लिए बधाई। आंकड़े झूठ नहीं बोलते और वह निश्चित तौर पर भारत और विश्व के सबसे सफल कप्तान हैं. अब मैं आपको बल्लेबाज के तौर पर डॉमिनेट करते हुए देखना चाहता हूं"
Kohli stepped down as Test Captain 🤔🤨🧐
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 15, 2022
हरभजन सिंह ने ट्वीट में कुछ हैरानी वाली इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा, "कोहली ने टेस्ट कप्तानी से दिया इस्तीफा."
It’s been a remarkable journey King Kohli @imVkohli! Very few have been able to achieve what you have. Gave your all and played like a true champion each time. May you grow from strength to strength! Onwards and upwards 👊🏻💯🔥
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 15, 2022
युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "यह एक शानदार यात्रा रही है किंग कोहली. बहुत कम लोग ये सब हासिल कर पाए हैं जो आपके पास है. आपने अपना सब कुछ दिया और हर बार एक सच्चे चैंपियन की तरह खेला. आप ताकत से ऊंचाईयों तक पहुंचे."
Under Virats leadership Indian cricket has made rapid strides in all formats of the game ..his decision is a personal one and bcci respects it immensely ..he will be an important member to take this team to newer heights in the future.A great player.well done ..@BCCI @imVkohli
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) January 15, 2022
विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर ट्वीट करते हुए सौरव गांगुली ने लिखा, "विराट के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने खेल के सभी प्रारूपों में तेजी से ऊंचाइयों पर पहुंची. उनका फैसला व्यक्तिगत है और बीसीसीआई इसका बहुत सम्मान करता है. वह इस टीम को भविष्य में नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिये महत्वपूर्ण सदस्य होगा. एक महान खिलाड़ी.बहुत अच्छी भूमिका निभाई."
Not the news which I wanted to read but you have done some amazing job as a leader to #IndianCricketTeam be proud of yourself @imVkohli
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) January 15, 2022
यूसुफ पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं यह खबर नहीं पढ़ना चाहता था लेकिन एक लीडर के तौर आपने शानदार काम किया है. खुद पर गर्व करें विराट कोहली."
So cheers to your most successful Test Captaincy for India 🇮🇳 and thanks for the amazing memories as a Captain you have given us 🇮🇳❤️ @imVkohli
— Ishant Sharma (@ImIshant) January 15, 2022
इशांत शर्मा ने भावुक पोस्ट करते हुए लिखा, "बचपन से हमने मैदान के अंदर और बाहर, ड्रेसिंग रूम में जो यादें सहेजीं उनके लिए शुक्रिया. हमने कभी नहीं सोचा था कि तुम हमारे कप्तान होगे और मैं भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलूंगा. हमने सिर्फ पूरे दिल से क्रिकेट खेली और चीजें हक में होती रहीं. नंबर-7 और सेना देशों में सीरीज न जीतने के सिलसिले से आज की मौजूदा टीम तक तुमने एक कप्तान के तौर पर शानदार काम किया.
मुझे याद है कि तुमने 2017 में साउथ अफ्रीका में मुझसे कहा था कि इन देशों में सीरीज जीते हुए बहुत समय हो गया. हां हम साउथ अफ्रीका में सीरीज नहीं जीते लेकिन हमने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया. इंग्लैंड में 2017-18 में हम 1-4 से हार गए लेकिन, हम जानते हैं कि हम कितने करीब थे. भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान को चीयर्स और कप्तान के तौर पर शानदार यादें तुमने हमको दीं उनके लिए शुक्रिया."
रोहित शर्मा ने इस फैसले पर हैरानी जताते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्त करते हुए लिखा, "शॉक्ड! लेकिन भारतीय कप्तान के रूप में सफल कार्यकाल के लिए बधाई. आगे के लिए बहुत शुभकामनाएं."