सानिया मिर्ज़ा से रोमांटिक होने लगा ये भारतीय क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर लिखा, “हाय रे गुलाब जामुन...”

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Sania Mirza से रोमांटिक होने लगा ये भारतीय क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर लिखा, “हाय रे गुलाब जामुन...”

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) ने हाल ही पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक ले लिया है. लगभग 13 साल बाद इस रिश्ते का अंत हो गया. दोनों के बीच की दूरी की खबरें कोविड 19 साल 2020 से ही सुनने को मिल रही थी. शोएब ने सानिया से रिश्ता छोड़ 20 जनवरी को पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ ब्याह रचा लिया था.

हालांकि तलाक के बाद सानिया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हो गई हैं. उन्होंने 20 फरवरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक साथ 10 फोटो को साझा किया, जिसके बाद एक भारतीय क्रिकेटर ने उनकी फोटो पर कमेंट किया है.

Sania Mirza ने साझा किया पोस्ट

publive-image

तलाक के बाद सानिया मिर्ज़ा से कई सारें सवाल पूछे जा रहे हैं, लेकिन वे अब तक अपने इस मसले पर मीडिया से बात करते हुए नज़र नहीं आई हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिविटी को देख ऐसा लगता है कि सानिया अपनी लाइफ में बीज़ी है. 20 फरवरी को साझा की गई पोस्ट में सानिया ने एक साथ कई तस्वीर को साझा किया, जिसमें वे बताना चाह रही हैं कि उनका फरवरी कैसा गुज़र रहा है.

साझा की गई फोटो में एक तस्वीर गुलाब जामुन की भी थी, जिसपर महिला क्रिकेट खिलाड़ी मोना मेशराम (Mona Meshram)ने “हाय ये गुलाब जामुन यमी..” लिखा है. अब उनका ये कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सना जावेद को हाल ही में किया गया ट्रोल

publive-image

सना जावेद पाकिस्तानी की जानी मानी एक्ट्रेस है, उन्होंने कई लोकप्रिय ड्रामे में काम किया है. पाकिस्तान में चल रही पीएसएल लीग में सना अपने पति शोएब मलिक का समर्थन करने के लिए मैदान पर पहुंची थी. हालांकि इस दौरान कुछ फैंस उन्हें देखकर सानिया ज़िंदाबाद के नारे लगाने लगे और उन्हें ट्रोल कर दिया. बाद में सना ने उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बिखेर रहा है.

यहां देखें वीडियो-

शोएब मलिक ने खेली अर्धशतकीय पारी

publive-image

पीएसएल के अपने पहले ही मैच में शोएब मलिक ने कराची किंग्स की ओर से हिस्सा लिया और मुल्तान सुल्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 35 गेंद में 53 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 छक्का और 2 चौका शामिल था. हालांकि शोएब की ये पारी कराची के काम न आ सकी और टीम को 55 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा.

ये भी पढ़ें: ऋषभ-ईशान की वापसी तो हार्दिक के हाथों में टीम की कमान, श्रीलंका T20 सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने किया कंफर्म, IPL 2024 में खेलेंगे ऋषभ पंत, लेकिन छीन ली गई उनसे ये अहम जिम्मेदारी

sania mirza shoaib malik Sana Javed