6,6,6,6,6,6…. केदार जाधव को बुढ़ापे में चढ़ी जवानी, खेली 283 रन की ताबड़तोड़ पारी, जड़े 21 चौके 12 छक्के

Published - 25 Feb 2025, 07:27 AM

6,6,6,6,6,6…. केदार जाधव को बुढ़ापे में चढ़ी जवानी, खेली 283 रन की ताबड़तोड़ पारी, जड़े 21 चौके 12 छक्के 
6,6,6,6,6,6…. केदार जाधव को बुढ़ापे में चढ़ी जवानी, खेली 283 रन की ताबड़तोड़ पारी, जड़े 21 चौके 12 छक्के  Photograph: (Google Images)

केदार जाधव (Kedar Jadhav) एक स्टाइलिश प्लेयर रहे हैं. वह क्लासिक बैटिंग के लिए जाने जाते थे. उनके पास एक से बढ़कर एक शॉट्स थे. उनकी खास बात यह कि केदार अपनी गलती से विकेट नहीं गंवाते हैं. उनका विकेट लेने के लिए गेंदबाज को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. नहीं उन्हें बड़ी पारी खेलने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसा ही कुछ असम के खिलाफ देखने को मिले. केदार जाधव ने अपनी मास्टर क्लास दिखाते हुए 21 चौके 12 छक्के की मदद से 283 रन ठोक दिए.

Kedar Jadhav ने असम के खिलाफ खेली 283 रनों की पारी

Kedar Jadhav ने असम के खिलाफ खेली 283 रनों की पारी
Kedar Jadhav ने असम के खिलाफ खेली 283 रनों की पारी Photograph: (Google Images)

केदार जाधव (Kedar Jadhav) का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 48.03 की औसत रन बनाए हैं. उनके खाते में 6 हजार से ज्यादा रन है. इस दौरान उन्होंने कई यादगार पारियां खेली है. साल 2023 में उनके बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली थी जो रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ आई थी.

उनकी इस पारी को आज भी याद किया जाता है. इस मुकाबले में जाधव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 283 गेंदों का सामना किया और 100 के स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाए. इस दौरन उनके बल्ले से 21 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. उनकी इस विशाल पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया.

Kedar jadhav
Kedar jadhav

Assam vs Maharashtra: कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी में असम और महाराष्ट्रा का (Assam vs Maharashtra) का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 274 रन बनाए. जबकि महाराष्ट्र की टीम ने जवाब में 594 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. जिसमें से 283 रन केदार जाधवके बल्ले से निकेलने. वहीं दूसरी पारी में असम ने 6 विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाए और मैच का रिजल्ट तक नहीं पहुंच सका. दोनों की टीमों को ड्रॉ से ही संतुष्ट होना पड़ा.

पिछले साल Kedar Jadhav ले चुके हैं संन्यास

भारतीय खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने पिछले साल इंटरनेशन क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने भारत के लिए 73 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1339 रन बनाए हैं. जबकि 9 टी20 मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया है. जिसमें 22 की साधारण औसत से सिर्फ 122 रन ही बना सके.

यह भी पढ़े: 6,6,6,4,4,4... 43 की उम्र में शेन वॉटसन का धमाका, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ डाला शतक, बाबर-रिजवान को आ जाए शर्म

Tagged:

Ranji Trophy 2023 kedar jadhav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.