भारतीय बल्लेबाज ने गेंदबाजों की लगाई क्लास, 35 छक्के-12 चौके जड़ ठोक डाली ट्रिपल सेंचुरी, मुंह ताकती रह गई विपक्षी टीम

Published - 05 Oct 2025, 12:51 PM | Updated - 05 Oct 2025, 01:01 PM

indian cricketer

Indian Cricketer: क्या आपने कभी सुना है कि किसी बल्लेबाज ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में 100 या 200 नहीं बल्कि पूरे 300 रन ठोक दिए हो। एक ऐसा ही कारनामा भारतीय बल्लेबाज ने करके दिखाया है। उस बल्लेबाज ने विपक्षी गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए एकदिवसीय क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी बना डाली, जिसमें उसने 35 छक्के और 12 चौके लगाए थे।

भारतीय खिलाड़ी (Indian Cricketer) की विस्फोटक बल्लेबाजी देखकर विपक्षी टीम के गेंदबाजों के भी हाथ-पाव फूलने लगे थे। हालांकि, क्रिकेट का एक दौर वह भी था, जब पूरी टीम मिलकर वनडे में 300 का आंकड़ा पार नहीं कर पाती थीं, लेकिन अब एक भारतीय बल्लेबाज ने अकेले यह कारनामा करके दिखा दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि कौन हैं ये भारतीय खिलाड़ी और किस टीम के खिलाफ उनके यह कीर्तिमान स्थापित किया है।

Indian Cricketer: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर ढाया कहर

Indian Cricketer

शनिवार, 4 अक्टूबर को भारतीय मूल के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 141 गेंद पर 314 रन की शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। बता दें कि हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलने वाले हरजस सिंह (Indian Cricketer) हैं जो कि भारतीय मूल के हैं।

पिछले साल खेले गए अंडर-19 विश्व कप 2024 के दौरान हरजस ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन अब उन्होंने वनडे में तिहरा शतक जड़कर विश्व क्रिकेट में त्राहिमाम मचा दिया है। एक दशक पहले तक जिसकी कल्पना भी करना असंभव लग रहा था अब भारतीय मूल के बल्लेबाज ने उसे संभव करके दिखा दिया है।

बाउंड्री से बनाए 252 रन

भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हरजस सिंह, शनिवार को पैटर्न पार्क में वेस्टर्न सबर्ब्स के लिए खेल रहे थे। इस मैच में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक ठोक इतिहास रच दिया। हरजस ने अपनी पारी में कुल 142 गेंदों का सामना किया था, जिसपर उन्होंने 314 रन की अद्भुत पारी खेली थी। हरजस की 314 रन की ऐतिहासिक पारी में 35 छक्के और 12 चौके शामिल थे।

यानी उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से ही 252 रन बटोर लिए थे। बता दें कि, यह मैच शनिवार को न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर फर्स्ट ग्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत खेला गया था वेस्टर्न सबर्ब्स और सिडनी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया था, जिसमें भारतीय मूल के हरजस ने तबाही मचाकर रख दी थी। जबकि हरजस की धुआंधार पारी की बदौलत उनकी टीम वेस्टर्न सबर्ब्स ने 50 ओवर 483/5 का विशाल का स्कोर खड़ा किया था।

श्रेयस अय्यर को खै़रात में मिली वनडे की उपकप्तानी, इस खिलाड़ी को बनाना चाहते थे अजीत अगरकर VICE-CAPTAIN

पंजाब से ताल्लुक रखते हैं हरजस

ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 क्रिकेट हरजस सिंह का भारत (Indian Cricketer) से खास नाता रहा है। हरजस सिंह का जन्म 2005 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हुआ था। हरजस का परिवार साल 2000 में चंडीगढ़ से सिडनी चले गए थे।

बता दें कि, हरजस के पिता ट्रैवल इंडस्ट्री में काम करते हैं, जबकि वह आखिरी बार साल 2015 में भारत (Indian Cricketer) आए थे। भारतीय मूल के बल्लेबाज ने बताया कि उनका परिवार चंडीगढ़ और अमृतसर में रहता था। जबकि वह बाएं हाथ से विस्फोटक बल्लेबाज और दाएं हाथ से मीडियम तेज गेंदबाजी करते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, अय्यर(कप्तान), पराग, रेड्डी, अर्शदीप, जायसवाल.....

Tagged:

Indian cricketer Australian cricketer Western Suburbs Harjas Singh
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

उन्होंने 142 गेंदों पर 314 रन की ऐतिहासिक पारी खेली।

वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं और भारतीय मूल के हैं।