करियर में 22 हजार रन बनाने के बावजूद टेस्ट शतक नहीं जड़ पाया ये भारतीय बल्लेबाज, नाम से ही कांपता है पाकिस्तान

Published - 04 Jul 2025, 03:17 PM | Updated - 04 Jul 2025, 03:20 PM

Indian Cricketer

Indian Cricketer: भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला किसी जंग के मैदान से कम नहीं होता है। दोनों देशों के प्रशंसक कभी नहीं चाहते कि वह एक-दूसरे से इस खेल में हारे। यही कारण है कि जब भी यह दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं तो न सिर्फ गलियों और सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है बल्कि फैंस टीवी के सामने टकटकी लगाएं बैठ जाते हैं और अपनी-अपनी टीमों की जीत के लिए दुआएं करते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ कई भारतीय खिलाड़ियों (Indian Cricketer) ने रनों का अंबार लगाया है, जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से लेकर भारत के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम अग्रणी है। लेकिन एक भारतीय बल्लेबाज ऐसा भी है, जिसने अपने टेस्ट करियर में कभी शतक नहीं लगाया, लेकिन उनका नाम सुनने के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी आज भी कांप जाते हैं।

बिना शतक ठोके इस खिलाड़ी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के जहन में अपनी एक अलग ही दहशत बनाई हुई है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है यह खिलाड़ी, जिसका नाम सुनते ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों की रूह कांप जाया करती है।

टेस्ट करियर में कभी नहीं ठोका शतक

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज अजय जडेजा (Indian Cricketer) ने भारत के लिए साल 1992 में पदार्पण किया था और करियर का आखिरी टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2000 में खेला था। इन 8 साल के टेस्ट करियर में जडेजा को टीम इंडिया में सिर्फ 15 टेस्ट खेलने का मौका मिला, जिसकी 24 पारियों में उन्होंने 26.18 की औसत से 576 रन बनाए थे।

इस दौरान जडेजा (Indian Cricketer) के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे और उनका सर्वोच्च स्कोर एक पारी में 96 रन था जो 1997 में वेस्टइंडीज की धरती पर आया था। इस मैच में जडेजा पारी की शुरुआत करने आए और 212 गेंदों पर शानदार 96 रन की पारी खेली। इसमें उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए थे। 96 के निजी स्कोर पर जडेजा रन आउट होकर पवेलियन लौटे और इसके अलावा तीन बार वह 50 के आंकड़े के पार पहुंचे, लेकिन शतक नहीं बना सके।

जडेजा के नाम से कांपते हैं पाकिस्तानी (Indian Cricketer)

भारत के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी (Indian Cricketer) को कभी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का अवसर नहीं मिला, लेकिन एकदिवसीय मैच की एक पारी में अजय जडेजा ने ऐसा कमाल किया, जिसे देखकर मैदान पर मौजूद दर्शक हैरान रह गए। दरअसल, साल 1996 में खेले गए विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया था।

इस मैच में छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे अजय जडेजा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब रिमांड ली और 25 गेंदों पर 180 के स्ट्राइक रेट से 45 रन ठोक दिए। जडेजा की इस पारी में सबसे खास उनकी तूफानी बल्लेबाजी रही, जिसके दम पर भारत पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 287/8 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि, जडेजा का नाम सुनते ही पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदहाज वकार यूनुस के भी हाथ पाव फुल जाते हैं क्योंकि जडेजा की इस पारी में सबसे अधिक मार उन्हीं को लगी थी।

दरअसल, पारी का 48वां ओवर फेंकने वाले उस समय के महानतम तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने 22 रन लुटा दिए थे, जिनके ओवर की अंतिम गेंद पर जडेजा ने पहले चौका मारा और फिर आखिरी गेंद को दर्शक दीर्घा में भेज दिया। इसके बाद पारी का अंतिम ओवर लेकर आए वकार की पहली गेंद पर जडेजा (Indian Cricketer) ने फिर पहले चौका लगाया और एक छक्का मारा। हालांकि, 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा वकार की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन इसी पारी ने पाकिस्तान के 1996 के विश्व कप से बाहर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

जडेजा ने करियर में ठोके 22 हजार से ज्यादा रन

पूर्व भारतीय बल्लेबाज (Indian Cricketer) अजय जडेजा ने अपने करियर के आधिकांश मुकाबले मध्यक्रम में खेले थे, लेकिन कई मौकों पर उन्हें कप्तानों ने उन्हें पारी की शुरुआत करने की सबसे कठिन जिम्मेदारी भी सौंपी और उन्होंने कभी अपने कप्तान को निराश नहीं किया। यही कारण है कि आज भी जडेजा का नाम काफी सम्मान से लिया जाता है।

जडेजा ने 28 फरवरी 1992 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय डेब्यू किया था और 3 जून 2000 को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे करियर का आखिरी मैच खेला। इस दौरान अजय जडेजा को भारत के लिए कुल 196 मैच खेलने का अवसर मिला, जिसमें उन्होंने 37.47 की औसत से 5359 रन बनाए और 6 शतक, 30 अर्धशतक ठोके।

वनडे (Indian Cricketer) में उनका सर्वाच्च स्कोर 119 रन रहा। वहीं, टेस्ट की 24 पारियों में उन्होंने 576 रन बनाए थे। जबकि हरियाणा, दिल्ली और जम्मू एंड कश्मीर के लिए कुल मिलाकर 111 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसकी 174 पारियों में 54 की औसत के साथ कुल 8100 रन ठोके थे। इस दौरान जडेजा के बल्ले से 20 सेंचुरी और 40 हाफ सेंचुरी निकली।

इसके अलावा 291 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 37.91 की औसत से 8304 रन दर्ज है और इस दौरान उन्होंने 11 शतक के साथ 48 अर्धशतकीय पारियां भी खेलीं। जडेजा ने अपने लंबे करियर में कुल 22,339 रन बनाए थे। इस दौरान उनके कुल शतक 37 थे और 122 अर्धशतक शामिल थे।

शिखर धवन की एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी, IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच एक्शन में आएंगे नजर

Tagged:

ajay jadeja Waqar Younis Ajay Jadeja vs Waqar Younis
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर