गौतम गंभीर को हेडकोच बनाने पर अड़ा ये भारतीय विकेटकीपर, कहा "जब वो आएंगे तो सब कुछ..."

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Gautam Gambhir को हेडकोच बनाने पर अड़ा ये भारतीय विकेटकीपर, कहा "जब वो आएंगे तो सब कुछ..."

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच के रुप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में आयोजित टी 20 विश्व कप 2024 की समाप्ती के साथ ही खत्म हो जाएगा. बीसीसीआई अगले होच के रुप में गौतम गंभीर को नियुक्त करने की योजना बना रही है.

रिपोर्टों के मुताबिक गंभीर की बतौर हेड कोच नियुक्ती लगभग तय है. इसकी सार्वजनिक घोषणा बीसीसीआई जब कर दे. अगले हेड के रुप में गंभीर (Gautam Gambhir) को कई दिग्गजों का समर्थन मिला है. सबका कहना है कि भारतीय टीम की कोचिंग के लिए गंभीर सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं. इसी बीच गंभीर के साथ खेल चुके एक पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने भी उनका बतौर कोच समर्थन किया है.

Gautam Gambhir को मिला इस दिग्गज का साथ

  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और हाल ही में आईपीएल से संन्यास लेने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की सराहना की है.
  • दिनेश ने कहा है कि अगर गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच बनने का ऑफर मिलता है तो वे निश्चित रुप से इसे स्वीकार करेंगे. मुझे पूरी उम्मीद है भारतीय टीम उनकी लीडरशीप में अच्छा करेगी.

गंभीर का रिकॉर्ड बेहतरीन

  • दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मेंटर के रुप में कार्यकाल शानदार रहा है. वे 2 साल लखनऊ के साथ थे. दोनों साल टीम ने प्लेऑफ खेला.
  • जब वे आईपीएल 2024 में केकेआर से जुड़े तो पिछले कई साल से साधारण प्रदर्शन कर रही टीम को चैंपियन बना दिया. गौतम ने टीम से जुड़े हर विषय पर काम किया.
  • नीलामी में स्टॉर्क को इतनी बड़ी कीमत देकर खरीदना हो या फिर सुनील को ओपिनिंग कराने का फैसला. ये सारे फैसले गंभीर के थे और नतीजा आप सभी सामने हैं.
  • गंभीर को टीम में संतुलन बनाना और उसके लिए जरुरी खिलाड़ियों को पिक करना आता है और यही उन्हें बाकी लोगों से अलग करता है और उन्हें सफलता दिलवाता है.
  • अगर वे कोच बनते हैं तो मैं उन्हें अपनी शुभमकामनाएं देता हूँ. वे भारतीय टीम के लिए निश्चित रुप से अच्छा करेंगे.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, जानें कौन हैं भारत का अगला T20 कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे

वे देश को पहले चुनेगा

  • दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वे केकेआर छोड़ रहे हैं.
  • जितना मैं गंभीर (Gautam Gambhir) को जानता हूँ उसमें देशभक्ति कूट कूट कर भरी है और अगर बीसीसीआई की तरफ से उसे प्रस्ताव मिला है तो फिर वे निश्चित रुप से केकेआर छोड़ रहे हैं.
  • मैं इतना जरुर कहना चाहूँगा कि वे केकेआर को बेहतर स्थिति में छोड़कर जा रहे हैं और उनके बिना भी टीम अब आने वाले सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी.
  • गंभीर भविष्य कभी केकेआर लौटेंगे तो टीम उन्हें खुशी खुशी स्वीकार करेगी. बता दें कि गंभीर 2012 और 2014 में बतौर कप्तान और 2024 में बतौर मेंटर केकेआर को आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं. इसके अलावा केकेआर कभी खिताब नहीं जीती.

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल की शादी पर बड़ा अपडेट, सारा नहीं इस टीवी एक्ट्रेस के साथ दिसंबर में लेंगे सात फेरे! खुद अभिनेत्री ने किया खुलासा

Gautam Gambhir indian cricket team Dinesh Karthik