वर्ल्ड कप 2023 के लिए बदल गई टीम इंडिया की जर्सी, अब ब्लू नहीं इस रंग में नजर आएंगे भारतीय खिलाड़ी, देखें पहली झलक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
World Cup 2023 शुरू होते ही बदल गई टीम इंडिया की जर्सी, अब ब्लू नहीं इस रंग में नजर आएंगे भारतीय खिलाड़ी, सामने आई पहली झलक

World Cup 2023: भारत में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज हो चुका है. आईसीसी वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया. जबकि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मुकाबले के लिए चेन्नई पहुंच गई है. जहां वह मैदान पर नए रंग में नजर आने वाली है.

इस रंग की जर्सी में नजर आएगी टीम इंडिया

Image

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विश्व कप (World Cup 2023) के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया नए रंग की जर्सी में मैदान पर नजर आने वाली है.

विराट कोहली एक फोटो सोशल मीडिया के सामने आई है. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) केसरिया रंग की टी शर्ट में नजर आए. टीम इंडिया के खिलाड़ी इस जर्सी में मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आएंगे.

दिलचस्प बात यह है कि 2023 विश्व कप अभ्यास जर्सी 2011 विश्व कप अभ्यास जर्सी से काफी मुलती-जुलती है. साल 2011 में जब टीम इंडिया विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. क्या इस साल भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में तीसरी बार चैंपियन बन पाएंगी.

World Cup 2023 के लिए जर्सी में किए गया बदलाव

team india jersey for world cup 2023 launched today know when live streaming will happen | World Cup 2023: आज लॉन्च होगी टीम इंडिया की जर्सी, जानें कब, कहां लाइव देख सकेंगे

विश्व कप (World Cup 2023) हर 4 साल में एक बार खेला जाता है. जिसके लिए हर टीम रंग में नजर आती है. भारतीय टीम के खिलाड़ी जिस जर्सी में नजर आएंगे. भारतीय टीम (Team India World Cup Jersey) के वर्तमान जर्सी से इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं.

नई जर्सी में कंधे की तीन सफेद धारियों के स्थान पर कंपनी ने भारतीय झंडे के तीन रंगो (केसरिया, सफेद और हरा) को रखा है.  वहीं जर्सी के छाती के बाईं ओर बीसीसीआई का लोगो और उसके साथ दो सितारे हैं यह दो सितारे भारतीय टीम की दो वनडे विश्व कप 1983 और 2011 की जीत को दर्शाते हैं. इसके अलावा स्पॉन्सर ड्रीम-11 को आईसीसी के नियम और शर्तों के अनुसार हटा दिया गया है.

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 में BCCI दर्शकों पर हुई मेहरबान, स्टेडियम में खाने पीने से लेकर ये सुविधाएं मिलेंगी मुफ्त, जय शाह ने खुद की घोषणा

indian cricket team World Cup 2023