महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही इन 5 खिलाड़ियों को नहीं मिला फेयरवेल मैच खेलने का मौका
Table of Contents
भारतीय टीम के दिग्गज Player महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम जैसे ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया और उसके नीचे लिखा कि 7:29 से अब मुझे लोग रिटायर माने. तब उनके सभी प्रशंसक काफी दुखी हो गए थे. साथ ही उनके फैन्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर थी. कि धोनी ने बिना फेयरवेल मैच खेले ही संन्यास का ऐलान कर दिया. जिसके कुछ देर बाद ही भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी सोशल मीडिया के जरिए लिखते हुए कहा की अब से मुझे भी रिटायर ही माना जाए.
महेंद्र सिंह धोनी जैसा सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं हैं बल्कि एक पूरी किताब हैं. जिनकी कप्तानी में भारत ने आईसीसी की सभी 3 ट्रॉफीयों को अपने नाम किया था. लेकिन, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे कई और दिग्गज खिलाड़ी हैं. जिन्हें भी फेयरवेल मैच खेले बिना ही संन्यास लेना पड़ा. तो आज हम इस लेख के जरिए जानते हैं कि वो कौन से खिलाड़ी हैं जिन्हें फेयरवेल मैच के बिना ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा.
ये पांच दिग्गज Player हैं इस लिस्ट में
1. युवराज सिंह
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/03/23_06_2020-12_06_2019-yuvraj_singh_world_cup_2011_cancer_19306000_21651137_20426751.jpg)
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने बिना फेयरवेल मैच खेले ही टीम को अलविदा कह दिया था. छह गेंदों पर छह छक्के लगाना कोई बाएं हाथ का खेल नहीं हैं लेकिन युवराज सिंह जैसे Player के लिए यह बाएं हाथ का खेल ही था. बाएं हाथ के आलराउंडर की भूमिका निभाने वाले युवी एक धाकड़ और आक्रामक बल्लेबाज थे. युवराज सिंह ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. फिर जाए 2007 का टी20 विश्व कप हो या फिर 2011 का आईसीसी विश्व कप.
इस दौरान युवराज सिंह को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन 2019 के विश्व कप में जगह ना मिलने के बाद उन्होंने 10 जून को अपने संन्यास का ऐलान कर दिया. युवी की करियर की बात की जाए तो युवराज सिंह ने 19 टेस्ट खेलते हुए 1900 रन बनाए, वनडे में 304 मैच खेले और 8701 रन जड़े. वहीं टी20 में तो उनका कोई सानी ही नहीं था.
2. वीवीएस लक्ष्मण
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/05/vvs-lak.jpg)
वीवीएस लक्ष्मण को आप सबने क्रिकेट मैचों में सवाल-जबाब करते सुना होगा. लेकिन, वो एक दिग्गज खिलाड़ी भी रह चुके हैं और इन्हें भी अपना फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिला. दरअसल वीवीएस ने अपना आखिरी टेस्ट 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वीवीएस के संन्यास लेने की वजह उनकी खराब फॉर्म थी जिसके चलते उन्हें कई तरह की आलोचना सहनी पड़ी.
इस दिग्गज Player ने क्रिकेट जगत में अपना खूब नाम कमाया. 46 वर्ष के लक्ष्मण ने भारत के लिए खेलते हुए टेस्ट में कुल 134 मैच खेले जिसमे 46 की औसत से 8781 रन बनाए. हालांकि वनडे में उनको सिर्फ 86 मैच खेलने का मौका मिला उसके बाद भी उन्होंने 30 की औसत 2338 रन बनाए. वीवीएस ने टेस्ट में 17 शतक, तो वनडे मैच में छह शतक जड़े.
3. जहीर खान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/03/zaheer_khan_1882698_835x547-m.jpg)
अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले जहीर खान को भी फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम शामिल करने में कामयाब रहे हैं. इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी टेस्ट 2014 में खेला था और 2012 में एक सीमित ओवर मैच खेला था.
उम्र के साथ उन्हें कई प्रकार की इंजरी का सामना करना पड़ा था. जिस कारण उन्हें मैच खेलने का मौका बहुत कम मिल पाता था. अपनी हालत को देखते हुए और दिल की धड़कनें रोकते हुए जहीर ने 15 अक्टूबर 2015 को संन्यास लेने का फैसला कर दिया. इस दिग्गज खिलाड़ी ने 600 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट अपने नाम किए थे.
4. वीरेन्द्र सहवाग
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/05/sehwag-cut.jpg)
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जिनको छक्के या चौके से ही खाता खोलने में ज्यादा मजा आता था. इतना बड़ा खिलाड़ी होने के बाद भी सहवाग को फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिला. सहवाग एक ऐसे Player हैं जिन्हें आने वाले समय में भी बड़े खिलाड़ियों की सूची में रखा जायेगा. वीवीएस की तरह सहवाग को भी अच्छे फॉर्म में ना चलने की वजह से टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. जिसके बाद उन्हें टीम में फिर कभी वापसी नहीं मिली.
इसके बाद 20 अक्टूबर 2015 में अचानक से इस Player ने संन्यास का ऐलान कर दिया. जिससे उनके प्रशंसको को काफी दुःख महसूस हुआ. सहवाग ने भारतीय टीम में रहते हुए टीम की तरफ से 104 मैच खेले जिसमें उन्होंने 8586 रन जड़े, उनके नाम इस फॉर्मेट में 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे की बात की जाए तो उन्होंने 251 मैच खेलते हुए 8273 रन बनाए, इस फॉर्मेट में उन्होंने 15 शतक और 38 अर्धशतक लगाए और टी 20 में 19 मैच खले जिसमें 394 रन बनाए.
5. राहुल द्रविड़
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/06/rahul-dravid.png)
इस लिस्ट में सबसे आखिरी नाम दिग्गज Player राहुल द्रविड़ का है. जो अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में देखे जाते थे. पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़, जो विश्व क्रिकेट में दीवार के नाम से भी मशहूर थे, ने अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के दौरे के दौरान खेला था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2012 में खेल रहे राहुल द्रविड़ ने आठ परियों में सिर्फ 196 रन ही बनाए थे. जिसके बाद उन्हें फॉर्म खराब की अलोचना में घिरना पड़ा था. 2012 के आखिरी टेस्ट के दौरान द्रविड़ ने अचानक संन्यास को लेकर बात रख दी और क्रिकेट को अलविदा कह दिया. मौजूदा समय में एनसीए के प्रमुख भूमिका निभा रहे द्रविड़ ने भारत से खेलते हुए भारत के लिए 164 टेस्ट खेले जिसमे 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए. जिसमे 36 शतक और 63 अर्धशतक मौजूद हैं. वही वनडे में 344 मैचों में 39 के औसत से 10889 रन बनाए.