5 खिलाड़ी जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कटाएंगे टीम इंडिया की नाक, सीरीज से धोना पड़ सकता है हाथ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS 2023 - KL Rahul

फरवरी-मार्च में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलनी है। इस सीरीज की मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को सौंपी गई है। लगभग छह साल के बाद कंगारू टीम इस श्रृंखला के लिए भारत  आ रही है।

आखिरी बार साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारत (Indian Cricket Team) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछली हार का बदला लेने की फिराक में होगी तो मैन इन ब्लू एक बार फिर ये टूर्नामेंट (Border Gavaskar Trophy) अपना नाम करना चाहेगी।

ऐसे  सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीम को गौरवान्वित करेंगे तो कुछ भारत की नाक कटाएंगे। तो चलिए जानते हैं टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया की नाक कटाएंगे....

IND vs AUS: Indian Cricket Team के ये 5 खिलाड़ी Border Gavaskar Trophy में हो सकते हैं फ्लॉप

ईशान किशन

Ishan Kishan: Indian Cricket Team

साल 2022 बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने के बाद ईशान किशन ने जमकर सुर्खियां लूटी है। उन्होंने 10 दिसंबर को चट्टोग्राम में अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 160.30 से 210 रनों की पारी खेली थी। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह अब इसी फॉर्म में रहेंगे और टीम में जगह पक्की कर लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसके बाद वह अपनी लय खो बैठे।

क्योंकि उनकी इस पारी के बाद कोई भी बड़ी और अच्छी पारी फैंस को देखने को नहीं मिली। वह अब बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद कहा जा रहा है कि टीम इंडिया का ये 24 वर्षीय खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में फ्लॉप हो सकता है।

यह भी पढ़ें - बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए दुश्मन साबित होंगे रविंद्र जडेजा, रणजी ट्रॉफी में खुल गई पोल

केएल राहुल

IND vs AUS 2023 - KL Rahul

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान केएल राहुल भारतीय टीम की उपकप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। केएल की मौजूदा फॉर्म से हर कोई परिचित है। वह पिछले कई महीनों से खराब दौर से गुजर रहे हैं। उनके लिए बल्ले से रन बनाने काफी मुश्किल साबित हो रहा है। एक समय पर अपने चौके-छक्कों से भारत को जीत दिलाने वाला ये खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब हो रहा है। उपकप्तान होने की वजह से राहुल का सीरीज में खेलना तो तय है। लेकिन आशंका है कि 30 वर्षीय खिलाड़ी अपनी फॉर्म की वजह इस सीरीज में टीम के लिए कुछ खास नहीं करने वाले हैं। ऐसे में टीम की जीत का दारोमदार अन्य खिलाड़ियों पर ज्यादा होगा।

जयदेव उनादकट

publive-image

12 साल तक क्रिकेट मैदान से दूर रहे जयदेव उनादकट का नाम भी इस फेहरिस्त में शुमार है। भारतीय क्रिकेट टीम के 31 वर्षीय गेंदबाज को साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम का हिस्सा बनाया था। जिसके बाद कप्तान केएल राहुल ने उन्हें दूसरे मुकाबले में अंतिम ग्यारह में मौका दिया। लेकिन वह इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम हुए।

दरअसल, वह इस सीरीज में अपनी गेंदबाजी की छाप छोड़ने में असफल हुए। मुकाबले में उन्होंने कुल तीन ही विकेट अपने नाम की। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/50 रहा। इस प्रदर्शन के बाद अगर कप्तान रोहित शर्मा उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करते है तो संभावना है कि वह एक बार फिर फ्लॉप हो।

सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav

फिलहाल सूर्यकुमार यादव एक ऐसा नाम है जो टी20 क्रिकेट में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से विरोधी टीम के लिए काल बन रहे हैं। ऐसे में उनका नाम इस लिस्ट में होना हैरान कर देने वाला है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि सूर्या क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। लेकिन क्रिकेट का फॉर्मेट जैसे ही बड़ा होता है वैसे ही मिस्टर 360 के बल्ले का रंग फीका पड़ने लग जाता है।

भारतीय टीम के इस आक्रमक बल्लेबाज को कप्तान ने हाल ही में 50 ओवर के क्रिकेट यानी वनडे में आजमाया था और निमियत ओवर के इस बड़े प्रारूप में सूर्या का बल्ला बिल्कुल ही खामोश रहा। वह उस अंदाज में बिल्कुल भी नजर आए जिसके लिए वह सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि 32 दाएं हाथ का बल्लेबाज टीम के लिए विलेन बन सकता है।

विराट कोहली

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली का बल्ला सीमित ओवर के क्रिकेट में इस समय जमकर कोहराम मचा रहा है। पुरानी वाली फॉर्म में वापसी करने के बाद किंग कोहली टी20 और वनडे क्रिकेट में एक के बाद एक शतक ठोक रहे हैं। नियमित ओवर के क्रिकेट में विराट का बल्ला भले ही गरज रहा है।

लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह कुछ खास रंग में नजर नहीं आए हैं। जब भारत ने पिछले साल टेस्ट में बांग्लादेश का सामना किया था तो पूर्व कप्तान बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे। उन्होंने दो मुकाबलों में महज 45 रन ही बनाए थे, जिसमें उनका हाई स्कोर 24 रन था। कोहली का टेस्ट में लय हासिल करना अब भी बाकी है।

Virat Kohli indian cricket team kl rahul ISHAN KISHAN Suryakumar Yadav Jaydev Unadkat