इन खिलाड़ियों ने बनाए हैं एक ओवर में सबसे ज्यादा रन, घातक गेंदबाज भी है लिस्ट में शामिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India

पूरी दुनिया में भारतीय बल्लेबाजों के फैंस हैं। इन बल्लेबाजों ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से सबके दिलों में राज किया है। भारत दो बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुका है। Indian Cricket Team का वनडे सीरीज में भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है। भारत ने कपिल देव, महेंद्र सिंग धोनी, युवराज सिंह और वीरेंद्रर सहवाग जैसे बल्लेबाज दुनिया को दिए है।

इस आर्टिकल में हम ऐसे सलामी बल्लेबाजों की बारे में जानेंगे, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में एक ओवर में ढेर सारे रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरा नाम ऐसे खिलाड़ी का है जो अपनी खूंखार बॉलिंग के लिए जाना जाता है।

Indian Cricket Team के धाकड़ बल्लेबाज

1. श्रेयस संतोष अय्यर (Shreyas Santosh Iyer)

team india

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है Indian Cricket Team  के श्रेयस अय्यर का। श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी से बड़े से बड़े गेंदबाज कांपते हैं। ये एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के एक ऑल्टरनेट ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। अय्यर एक क्लासिक बल्लेबाज हैं।

अय्यर ने 2019 में विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था। अय्यर ने रोस्टन चेज के एक ओवर में 31 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 4 छक्के और एक चौका लगाया था। श्रेयस अय्यर ने इस मैच में 32 गेंदों में 53 रन बनाए।

श्रेयस अय्यर ने 2014 में युनाइटेड किंगडम का दौरा किया था, तब इन्होंने ट्रेंट ब्रिज की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था, उस दौरान इन्होंने 99 की औसत से 297 रन बनाए थे उसमें इनका सर्वाधिक स्कोर 171 रहा था जो कि एक रिकॉर्ड था।

2. सचिन तेंदुलकर (Sachin Ramesh Tendulkar)

Indian Cricket Team

दूसरे स्थान पर है 'गॉड ऑफ क्रिकेट' उर्फ सचिन रमेश तेंदुलकर। सचिन तेंदुलकर को किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है। दुनिया का ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है जो तेंदुलकर ने अपने नाम नहीं किया है। सचिन गॉड ऑफ क्रिकेट के अलावा मास्टर बलास्टर के नाम से भी जाने जाते हैं।

सचिन तेंदुलकर ने 1999 में हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिस ड्रम के एक ही ओवर में चौके और छक्के लगाकर 28 रन बनाए थे। इस मैच में सचिन ने 150 गेंदों में 186 रन की पारी खेली थी. सचिन हमेशा से ही बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं।

2001 में, सचिन तेंदुलकर अपनी 259 पारी में 10,000 ओडीआई रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बने। बाद में अपने करियर में, तेंदुलकर भारतीय दल का हिस्सा थे जिन्होंने 2011 क्रिकेट विश्व कप जीता, भारत के लिए 6 विश्व कप के प्रदर्शन में उनकी पहली जीत।

3. जहीर खान (Zaheer Khan)

team india

इस लिस्ट में तीसरा नाम है Indian Cricket Team के घाटक बॉलर जहीर खान का। वनडे क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले यह तीसरे खिलाड़ी है। उन्होंने यह चमत्कार जिम्बाब्वे के खिलाफ जोधपुर में किया था।

जहीर खान ने हेनरी ओलोंगा (HK Olonga) के एक ओवर में 4 छक्के लगाकर 27 रन बनाए। जहीर खान दुनिया के महानतम गेंदबाजों में से एक हैं, उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता।

जाहीर खान अपनी दाएं हाथ से बल्लेबाज़ी और बाएं हाथ से मध्यम तेज़ गति की गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। खान अनिल कुंबले (337), जवागल श्रीनाथ (315) और अजीत अगरकर (288) के बाद 282 स्केल के साथ भारत के लिए वनडे में चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

4. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)

team india

चौथे नंबर पर है Indian Cricket Team टीम के आक्रामक बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग। वीरेंद्र सहवाग ने दुनिया के हर मैदान पर रन बनाए है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर में 26 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। यह करिश्मा उन्होंने 2005 में कोलंबो के मैदान पर किया था।

सहवाग दाएं हाथ के आक्रामक सलामी बल्लेबाज होने अलावा वह दायें हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी कर लेते हैं। अप्रैल 2009 और 2010 में वीरेंद्र सहवाग को "विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर" के खितन से नवाजा गया है।

साल 2009 में सहवाग इस खिताब को अपने नाम करने वाले एकमात्र भारतीय बने। साल 2002 में भारत सरकार ने वीरेंद्र सहवाग को अर्जुन पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। 2011 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के नाते "ईएसपीएन क्रिकीन्फो अवार्ड" भी दिया गया।

Virender Sehwag sachin tendulkar team india zaheer khan shreyas iyer