टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत के लिए कर रही गलत शब्दों का इस्तेमाल: गौतम गंभीर

Published - 22 Sep 2019, 12:55 PM

खिलाड़ी

महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी माने जाने वाले ऋषभ पंत इन दिनों जब भी मैदान पर जा रहे हैं खराब शॉर्ट खेलकर आउट हो रहे हैं। जिस कारण उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। वहीं कुछ खिलाड़ी पंत के सपोर्ट में उतर आए हैं। दिग्गजों का मानना है कि टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ी को ठीक से हैंडिल नहीं कर रही है। इसी क्रम में अब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी अपनी बात रखी है...

बिना डरे लेकिन संभलकर खेले ऋषभ पंत

पंत

संजय बांगर की जगह बतौर बल्लेबाजी कोच नियुक्त हुए विक्रम राठौर ने हाल ही में ऋषभ पंत की बचकानी बल्लेबाजी पर अजीबो-गरीब बात कही। राठौर ने कहा कि पंत को बिना डरे बल्लेबाजी करनी चाहिए लेकिन संभलकर। अब यह दोनों ही बातें पूर्व-पश्चिम जैसी हैं। क्योंकि यदि कोई खिलाड़ी बिना डरे खेलता है तो भला वह संभलकर कैसे खेल सकता है। अब क्रिकबज़ में बतौर गेस्ट पहुंचे जहीर खान ने इसपर अपने विचार रखे हैं।

टीम मैनेजमेंट कर रही है गलत शब्दों का इस्तेमाल

कोचों द्वारा फियरलेस व केयरफुल शब्दों के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए गौतम गंभीर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने कॉलम में लिखा-

"व्यक्तिगत रूप से, मैंने हमेशा विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका के लिए ऋषभ से आगे संजू सैमसन का समर्थन किया है। लेकिन टीम मैनेजमेंट को 'फियरलेस व केयरफुल' 'बैकअप की जरूरत' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना गलत है।

गौतम गंभीर ने आगे कहा,

"यह युवा खिलाड़ी को संभालने का कोई तरीका नहीं है। हर कोई चाहता है कि वह 'रिस्पॉन्सिबल' क्रिकेट खेले। मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब है। लेकिन अब मुझे लगता है कि खिलाड़ी अब रन बनाने के बजाय टीम में जगह बनाए रखने के लिए खेल रहा है। अब किसी को उनके कंधे पर हाथ रखने की जरूरत है। ”

मैनेजमेंट तलाश रहा पंत का विकल्प

हाल ही में रवि शास्त्री ने कहा,

"हम ऋषभ के खेल को मॉनीटर कर रहे हैं। हमारे पास युवा केएस भरत हैं जिन्होंने भारत 'ए' के ​​लिए टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा कर रहे हैं। हमारे पास ईशान किशन और संजू सैमसन भी अच्छे विकल्प मौजूद हैं।"

आपको बता दें, ऋषभ पंत लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में रन बना पाते हैं या फिर फ्लॉप होकर गलत शॉट सिलेक्शन कर विकेट गंवाएंगे।