टीम इंडिया में जल्द डेब्यू कर सकते हैं इन 3 पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे, एक ने तो घरेलू क्रिकेट में बरपा रखा है कहर

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Sons of these 3 former Indian veteran players can debut in Team India soon

टीम इंडिया में जल्द डेब्यू कर सकते हैं इन 3 पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे, एक ने तो घरेलू क्रिकेट में बरपा रखा है कहर ∼

सचिन तेंदुलकर, जैसे कई भारतीय दिग्गजों ने 2000 के दशक में क्रिकेट की दुनिया में उभरकर सामने आए और खूब नाम कमाया। उन्होंने टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के लिए लंबे साल तक खेला टीम को शिखर पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जब विश्व में सबसे ज्याद रन बनाने की बात आती है तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम पहले स्थान पर आता है।

इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट जगत में अपनी एक छाप छोड़ी है, जो क्रिकेट की दुनिया में कोई नहीं भूल सकता। वहीं अब इन खिलाड़ियों के बच्चे भी टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए जमकर पसीने बहा रहे हैं। आइये जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए उन तीन महान खिलाड़ियों के बारे में जिनके बेटे टीम इंडिया में जल्द डेब्यू कर सकते हैं।

अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर अब मुंबई छोड़कर इस टीम के लिए खेलते आएंगे नजर, सचिन तेंदुलकर ने भी किया कन्फर्म - Arjun Tendulkar has left Mumbai state team and will now ply his trade

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इन दिनों गेंदबाजी से घरेलू लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने घरेलू लीग में गोवा की तरफ से खेलते हुए अपना पदार्पण किया था। इससे पहले उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी धारधार गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों के रास्ते का रोड़ा बने थे। उन्होंने गोवा को कई अहम मैचों में कंसूसी से रन देते हुए जीत दिलाई थी।

अर्जुन इस समय युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह की कोचिंग में अपनी ट्रेनिंग कर रहे हैं। पिछले 2 सालों से वह मुंबई इंडियंस टीम का भी हिस्सा हैं। लेकिन, उन्हें आईपीएल में भी पदार्पण करने का मौका तक नहीं मिला है। लेकिन, उनके प्रदर्शन को देखते हुए अब ऐसा लग रहा है कि वो जल्द ही टीम इंडिया (Indian Cricket Team) में डेब्यू कर सकते हैं।

समित द्रविड़

राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने ठोका दोहरा शतक, गेंदबाजी में भी किया कमाल | rahul dravid son Samit Dravid hit double century in Under 14 inter zonal tournament - Hindi MyKhel

अंडर-19 वनडे विश्व कप विजेता टीम के कोच रहे राहुल द्रविड के 17 वर्षीय बेटे समित द्रविड (Samit Dravid) अपने पिता की तरह ही बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर अपने खेल से लगातार फैंस और दिग्गजों को प्रभावित कर रहे हैं। उनकी तकनीक और शाॅट्स बिल्कुल राहुल द्रविड की तरह ही हैं। समित का क्रिकेट में प्रदर्शन देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो आने वाले समय में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में अपना डेब्यू कर सकते हैं।

आर्यन बांगर

संजय बांगर के बेटे आर्यन ने खेली संयम भरी अर्द्धशतकीय पारी

इस लिस्ट में तीसरा नाम पूर्व क्रिकेट संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर का शामिल है। उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 12 टेस्ट और 15 वनडे खेले हैं। हांलाकि उन्होंने कोच के तौर पर ज्यादा कामयाबी हासिल की है। लेकिन उनके बेटे आर्यन बांगर (Aryan Bangar) ने कुछ वक्त पहले कूच बिहार ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। आर्यन एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं, उनका हाल में इंग्लिश काउंटी की जूनियर टीम लिसेस्टरशायर के साथ करार हुआ है। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अगर इसी तरह से वो बल्ले से माल करते रहे तो उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: “ये शर्म की बात है”, भारत के खिलाफ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए Tom Latham ने IPL को लेकर दिया बड़ा बयान

sachin tendulkar indian cricket team Arjun Tendulkar Samit Dravid