'भारत में पैदा हुआ होता, तो टीम इंडिया में नहीं मिलता खेलने का मौका', जानिए डिविलियर्स ने क्यों दिया ऐसा बयान

author-image
Rahil Sayed
New Update
Suresh Raina ने बताया, इस कमी के चलते Team India नहीं जीत पा रही ICC ट्रॉफी

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में अपनी जगह बनाना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात होती है. क्योंकि भारत में क्रिकेट का क्रेज़ काफी है. भारत में तकरीबन हर गली में एक क्रिकेटर होता है. ऐसे में कॉम्पटीशन काफी ज़्यादा बढ़ जाता है. इसी के साथ भारत की आबादी भी सवा करोड़ के आसपास है तो वैसे ही काफी ज़्यादा टीम में आने के लिए खिलाड़ियों को मेहनत करनी पड़ती है. ऐसा माना जाता है कि एक्स्ट्राऑर्डिनरी खिलाड़ियों का ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में सेलेक्शन हो पाता है. ऐसे में विदेश के एक दिग्गज खिलाड़ी ने इस संदर्भ में बहुत बड़ी बात कही है.

एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

ab devilliers image

मिस्टर 360 कह लाए जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के बहुत ही काबिल बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बखूबी अपना नाम बनाया है. एबी डिविलियर्स मैदान के चारों ओर शॉर्ट लगाने के लिए और आक्रामक अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करने के लिए ख़ासा जाने जाते हैं. इनका नाम विश्व के महान बल्लेबाज़ों में शुमार है. इन्होने दक्षिण अफ्रीका के लिए खूब क्रिकेट खेला है और खूब रन भी बनाए हैं.

इसी के साथ डिविलियर्स अब तक हर आईपीएल सीज़न का हिस्सा रहे हैं और वे पिछले कुछ सालों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचीजी के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन उम्रदराज़ होने के कारण उन्होंने हाल ही में घोषणा की थी कि वे अब आईपीएल में पार्टिसिपेट नहीं करेंगे. इंटरनैशनल क्रिकेट से भी डिविलियर्स सन्यास ले चुके हैं.

ऐसे में हाल ही में इस दिग्गज बल्लेबाज़ ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए क्रिकेट खेलने के संबंध में आरसीबी के पॉडकास्ट पर बहुत बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि, 'जाहिर तौर पर भारत में पैदा होना और बड़ा होना दिलचस्प होता है. शायद मैं भारत के लिए कभी नहीं खेल पाता, कौन जानता है.'

डिविलियर्स ने कहा "भारतीय टीम में जगह बनाना मुश्किल है"

AB De villiers

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने यह भी कहा कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में अपनी जगह बनाना बहुत मुश्किल काम है. अगर आपको भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का प्रतिनिधित्व करना है तो एक अलग प्रकार का खिलाड़ी बनना पड़ेगा, एक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी खिलाड़ी बनना पड़ेगाा.

एबी डिविलियर्स ने कहा कि, 'भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में जगह बनाना मुश्किल है. आपको एक विशेष खिलाड़ी बनना होगा. मेरे लिए आरसीबी परिवार है. मेरा मतलब है कि मेरे लिए 10-11 साल मेरे लिए जीवन बदलने वाले रहे हैं. किसी भी अन्य परिवार की तरह इसमें भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.'

इसके अलावा डिविलियर्स ने पॉडकास्ट में भारतीय फैंस का भी ज़िक्र किया, उन्होंने दर्शकों की जमकर तारीफ की. भारतीय फैंस डिविलियर्स को बहुत प्यार करते हैं, वे जब भी आईपीएल खेलने या दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत आए हैं, उन्हें और उनके परिवार को भारतीय फैंस से काफी प्यार मिला है.

एबी डिविलियर्स ने आगे कहा कि,'मैं आरसीबी में अपने करियर को अपने जीवन के सबसे शानदार सालों के रूप में देखता हूं. मुझे पिछले 15 वर्षों से आईपीएल क्रिकेट, भारतीय दर्शकों और चीजों को करने के भारतीय तरीके का अनुभव करने का सौभाग्य मिला है.'

ipl indian cricket team AB de Villiers