टीम इंडिया (Indian Cricket Team) का टी20 विश्व कप में ठीक-ठाक प्रदर्शन देखने को मिला। 5 में से 4 मुकाबले जीतने के बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लेकिन सेमीफाइनल में भारत को इग्लैंड के हाथो कभी नहीं भूलने वाली हार का सामना करना पड़ा। इंग्लिश टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।
इसी के साथ ही भारतीय टीम (Indian Cricket Team) प्रबंधको पर हार के बाद कई प्रकार की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच हार के जिम्मेदार कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) को भी ठहराया जा रहा है। उनकी कोचिंग को लेकर अब सवालिया निशान उठाए जा रहे है। वहीं राहुल द्रविड़ की जगह बीसीसीआई इन तीन पूर्व खिलाड़ियो को भारत के मुख्य कोच के रूप में टीम में शामिल कर सकती है। आईए जानते है इस आर्टिकल के जरिए किन 3 पूर्व दिग्गज खिलाड़ियो को मिल सकता है मौका।
1. वीवीएस लक्ष्मण
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण मौजूदा समय में नैशनल क्रिकेट अकादमी के निदेशक के रूप में कार्यरत है। दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज़ को उनके शानदार स्ट्रोक खेलने के लिए जाना जाता है। बता दें कि लक्ष्मण टेस्ट क्रिकेट में मध्य क्रम के बल्लेबाज के रूप में खेला है। उन्हें बल्लेबाजी के अलावा उनकी कोचिंग के लिए भी जाना जाता है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल में टीम इंडिया को बड़े टूर्नामेंट में लगातार हार मिल रही है। उन्होंने अभी तक एक भी बड़ा टूर्नामेंट अपनी कोचिंग में टीम को नहीं जाताया है।
जिसके चलते उनकी कोचिंग स्किल पर सवाल उठ रहे है उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को टीम का मुख्य कोच बनाया जा सकता है। लक्ष्मण ने इंडियन टीम के लिए आयरलैंड और वेस्टइंड़ीज दौरे पर मुख्य कोच की भूमिकीा निभाई थी। जिसमें भारत ने दोनो सीरीज पर कब्जा किया था। वहीं उन्होंने सनराइजर्स हेदराबाद की टीम के लिए भी शानदार भूमिका निभाई है।
2. महेला जयवर्धने
श्रीलंका टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) को टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में बीसीसीआई टीम से जोड़ सकती है। उन्होंने इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम को 2 बार खिताब जिताया है। वही उन्होंने बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार को चैम्पियन बनाने में भी अहम भूमिका अदा की है।
वही उन्हें पिछले साल 2021 मेैं श्रीलंकाई टीम का राष्ट्रीय कंसल्टेंट कोच के रूप में एक साल के लिए नियुक्त किया गया था। वहीं माना जा रहा है कि उनका कार्यकाल दिसंबर 2022 में खत्म हो जाएगा। जिसके बाद शायद उन्हें राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह टीम इंडिया का मुख्य कोच बना दिया जाए। उनका कोचिंग करियर बेहतरीन रहा है।
3. जस्टिन लेंगर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व क्रिकेटर और कोच रहे जस्टिन लेंगर इन दिनों क्रिकेट से दूर है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाी टीम को पिछले साल टी20 विश्व कप में विजयी खिताब जीताया था। उनकी कोचिंग में कंगारू टीम ने पिछले साल बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। वही उन्हे राहुल द्रविड (Rahul Dravid) की जगह उनके शानदार कोचिंग करियर को देखते हुए बीसीसीआई मुख्य कोच के रूप में टीम से जोड़ सकती है। वही 9 साल से कोई भी आईसीसी का खिताब न जीतने के सूखे को खत्म करना भी जाहेगा भारत। बता दे कि आखिरी बार आईसीसी का खिताब भारत ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था।