सहवाग-गागुली से लेकर युवराज सिंह तक,,, सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर झूम उठा क्रिकेट जगत, सभी दिग्गजों ने खास अंदाज में दी बधाई

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर झूम उठा क्रिकेट जगत, सभी दिग्गजों ने खास अंदाज में दी बधाई

Sachin Tendulkar Birthday:  क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपनी बल्लेबाजी से विश्व भर में अपना लोहा मनवाया है. उनके नाम क्रिकेट में ढेरों रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं दुनिया के महानतम खिलाड़यों में से एक सचिन सोमवार (24 अप्रैल) को 50 साल (Sachin Tendulkar Birthday) के हो गए. उनके जन्मदिन पर दुनिया भर से लोग बधाई संदेश भेज रहे हैं. इस खास दिन पर क्रिकेट जगत के लोग सचिन के जन्मदिन पर बधाईयां देते हुए किस्से कहानियां शेयर कर रहे हैं.

Sachin Tendulkar Birthday: 50 वर्ष के हुए सचिन पाजी

The Sachin Tendulkar timeline

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है. 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन के साथ सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक और 164 अर्धशतक बनाए हैं. शतकों का शतक लगाने वाले वे इकलौते खिलाड़ी हैं.

उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विश्व भर में फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. यहीं कारण है कि उन्हें विश्व भर में याद किया जाता है. उनके 50वें जन्मदिन सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है. वहीं इस  मौके पर सहवाग-गागुली से लेकर युवराज सिंह समेत भारत और विदेश के सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया ने खास अंदाज में बधाई दी है. सभी दिग्गजों के रिएक्शन आप नीचे देख सकते हैं.

सचिन तेंदुलकर 50वें जन्मदिन पर इन खिलाड़ियों ने दी बधाई

https://twitter.com/Sanath07/status/1650383847207616512

यह भी पढ़े: 107 किलो था वजन, धोनी की शरण में आते ही बदली काया, अब CSK का सबसे बड़ा मैच विनर बन गया है यह खिलाड़ी

sachin tendulkar Sachin Tendulkar Birthday