भारतीय क्रिकेट जगत छोड़ने का सिलसिला जारी, अब वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के इस खिलाड़ी ने भी अमेरिका में ली शरण

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Indian cricket-Harmeet singh

भारतीय क्रिकेट जगत (Indian cricket world) में अब अवसर ना मिलने के बाद खिलाड़ी दूसरे देशों में की ओर से खेलने का फैसला कर रहे हैं. जिस तरह से युवा खिलाड़ी फैसला कर रहे हैं उससे एक बात तो स्पष्ट होती है कि, अब भारत के घरेलू क्रिकेटर अपनी मातृभूमि में मौका मिलने की कमी की वजह से संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में क्रिकेट खेलने का निर्णय कर रहे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि उन्मुक्त चंद के बाद एक और खिलाड़ी ने ऐसा फैसला किया है.

MCL के साथ 3 साल का हुआ अनुबंध

Indian cricket

हाल ही में बाएं हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह ने भी भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) को छोड़ मेजर क्रिकेट लीग (MCL) के साथ तीन साल का अनुबंध करार किया है. अब वो सिएटल थंडरबोल्ट के लिए खेलने हुए नजर आएंगे. हरमीत उन्मुक्त चंद के नेतृत्व में साल 2012 की विश्व कप विजेता अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं. कुछ जदिन पहले कप्तान ने भी भारत का प्रतिनिधित्व करने का अपना सपना छोड़ दिया था. अब वो संयुक्त राज्य अमेरिका की तरफ से एमसीएल खेल रहे हैं.

बात करें हरमीत के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने 31 प्रथम श्रेणी मैचों में मुंबई टीम का प्रतिनिधित्व किया था. इस राज्य की ओर से उन्होंने कुल 733 रन बनाए हैं और 87 विकेट झटके थे. 28 साल के इस खिलाड़ी ने मुंबई में क्रिकेट की कमी महसूस की और एमसीएल में अच्छे पैसे ने उन्हें यूएसए में जाने के लिए प्रेरित किया. इस बारे में हरमीत सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में पूरी जानकारी दी है.

अच्छा पैसा और मौके ने खिलाड़ी को अमेरिका की ओर खींचा

publive-image

उन्होंने इंटरव्यू में बातचीत करते हुए बताया कि,

"मैं जुलाई में ही रिटायर हो गया था. क्योंकि मैं मुंबई के लिए नहीं खेल रहा था, जो मेरी होम टीम थी. मुझे यहां क्रिकेट खेलने के लिए अच्छे पैसे मिल रहे हैं. जिससे मुझे सिक्योरिटी मिलती है. यहां क्रिकेट का लेवल भी बहुत अच्छा है. यदि आप लगातार 30 महीनों तक यूएस में रहते हैं तो आप यूएस की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने के योग्य हैं. मैंने 12 महीने पूरे कर लिए हैं. 18 महीने बचे हैं".

इस सिलसिले में बातचीत करते हुए आगे उन्होंने कहा कि,

"2023 की शुरुआत तक मुझे यूएस के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के योग्य होना चाहिए. तब तक, मैं 30 साल का हो जाऊंगा. एक स्पिनर के लिए, वह प्राइम-एज है."

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हरमीत सिंह (Harmeet singh) ने साल 2009 में मुंबई के लिए डेब्यू किया था. लेकिन, दुर्भाग्यवश खेल के वक्त की कमी के कारण वो स्विच करने के लिए मजबूर हो गए. उन्होंने यह भी महसूस किया कि उन्हें अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक पूरे सीजन की पेशकश नहीं की गई थी.

मुझे खुद को साबित करने का मौका नहीं मिला- हरमीत

publive-image

आगे इंटरव्यू में खुलासा करते हुए हरमीत सिंह ने बताया कि,

"मैंने 2009 में मुंबई के लिए पदार्पण किया था. लेकिन, खुद को साबित करने के लिए एक भी पूरा सीजन नहीं मिला. फिर भी 2017 तक मैं मुंबई के लिए खेलने के अपने सपने का पीछा करता रहा. असल में, लगभग एक दशक में मुझे मुंबई के लिए सिर्फ 9 मैच खेलने को मिले. मुझे असफल होने का अवसर भी नहीं मिला! मुझे कभी खुद को साबित करने का मौका नहीं दिया गया."

मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुके स्पिन गेंदबाज हरमीत सिंह ने 31 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 87 विकेट लिए हैं. इन मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 733 रन भी बनाए हैं. इस पारी में एक शतक भी शामिल है. उन्होंने लिस्ट ए के 19 मैच खेले हैं और 21 विकेट लिए हैं. हरमीत आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए केवल एक मैच खेला था. हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket Team) की ओर से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू का मौका नहीं मिला.

ये क्रिकेटर भी छोड़ चुके हैं अपना देश

हरमीत सिंह के अलावा अमेरिका में क्रिकेट खेलने के लिए मिलिंद कुमार, उन्मुक्त चंद, समित पटेल, मनन शर्मा और सिद्धार्थ त्रिवेदी भी अपना देश छोड़ चुके हैं. मिलिंद कुमार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने अमेरिका में माइनर लीग क्रिकेट के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है.

भारतीय क्रिकेट टीम उन्मुक्त चंद