क्या आप जानते हैं भारतीय क्रिकेटरों के साथ घटी घटनाएं ? जिसे बीसीसीआई नहीं आने देता सामने

आज हम आपको भारतीय क्रिकेट से जुड़े कुछ ऐसे तीन किस्से बताने जा रहे है, जिनको हमारे क्रिकेट इतिहास में काले सच के रूप में जाना जाता है। आइए आज हम आपके

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2021 में हिस्सा लेंगे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, अब ECB और CA से चर्चा कर रही बीसीसीआई

कहने को तो Cricket के खेल को जेंटलमैन गेम कहा जाता है, लेकिन कई बार इस खेल में ऐसे कुछ किस्से या कहानियां सुनने को मिलती हैं। जिन पर हम चाहकर भी यकीन नहीं कर पाते। अब भारतीय क्रिकेट टीम को ही ले लीजिए, टीम इंडिया का विश्व क्रिकेट में बहुत बड़ा रुतबा माना जाता है और ऐसा हो भी क्यों ना, हमारी टीम इंडिया की बात ही कुछ और है।

मगर भारतीय क्रिकेट में कुछ किस्से ऐसे भी मशहूर हुए हैं, जिनके बारे में BCCI हमेशा चुप्पी साधना पसंद करेगी। आज हम आपको भारतीय क्रिकेट से जुड़े कुछ ऐसे ही किस्से बताने जा रहे हैं, जिनको हमारे क्रिकेट इतिहास में काले सच के रूप में जाना जाता है। यह घटनाएं हमारे दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों के साथ घटी हैं।

Cricketers संग घटित इन 3 घटनाओं को छुपाया BCCI ने

1. जब बदूंक की नोक पर फंसे सौरव गांगुली

ganguli gunpoint cricket

जी हां, यह पढ़ने में आप सभी को जरुर अटपटा लगा होगा लेकिन सच है। यह वाक्या सन 1996 का है जब Cricketer सौरव गांगुली लंदन में निजी कारण की वजह से इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का शिकार हुए थे। हुआ कुछ यूं था कि लंदन में एक शख्स ने उनके सर पर गन रख दी थी। यही नहीं मारने की कोशिश भी की थी।

कुछ समय पूर्व ही स्वयं बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक बयान में अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा था कि,

“लंदन की ट्रेन में जब हम सफर कर रहे थे, तो उसी दौरान हमसे कुछ दूरी पर एक युवा किशोरों का ग्रुप था। जो कि नशे की हालत में लग रहे थे। अचानक उसी दौरान एक लड़के ने मेरे ऊपर बीयर की केन फेंक दी। पर मैंने इस बात पर ज्यादा कुछ रिएक्शन नहीं दिया, ताकि यह बात ज्यादा न बढ़े।

पर  मैंने झड़प को रोकने की कोशिश की वो और बढ़ने लगा। इसी बीच उसने मेरे चेहरे पर बंदूक तान दिया था। मैंने कभी सोचा नहीं था, कि मेरे साथ ऐसा कुछ हो सकता है। मैं उस वक्त ऐसी स्थिति में चला गया था, जहां से मैंने आगे का सोचना बंद कर दिया था। मैं इस घटना को जब भी सोचता हूं, तो अन्दर तक सिहर जाता हूं।”

2. जब बीच मैदान में मास्टर ब्लास्टर को करना पड़ा शर्मिंदगी का सामना

sachin tendulkar

Cricket के खेल में सचिन तेंदुलकर को ‘भगवान’ के नाम से जाना जाता है। ऐसा हो भी क्यों ना जेंटलमैन गेम में मास्टर ब्लास्टर का कद है ही इतना बड़ा। मैदान पर सचिन ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड स्थापित किए और दुनिया भर के गेंदबाजों को धूल चटाई, लेकिन कभी भी उनका नाम किसी विवाद या किसी खिलाड़ी को स्लेजिंग करने के मामले में सामने नहीं आया।

मगर फिर भी उनको एक बार बीच मैदान पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। यह घटना सचिन तेंदुलकर के साथ श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान घटी थी और स्वयं सचिन ने इसका जिक्र अपनी किताब ‘प्लेइंग इट माई वे’ में किया। इस किताब में सचिन ने खुलासा करते हुए कहा था कि,

“मैं उस वक्त काफी ज्यादा शर्मिंदगी का सामना किया था, जब श्रीलंका के खिलाफ मैच चल रहा था। शाम के समय होने वाले इस मैच के एक रात पहले मैंने काफी कुछ फास्ट फूड और ड्रिंक का सेवन कर लिया था, जिसकी वजह से मेरा पेट खराब हो गया और मुझे अपने पेंट के अन्दर टिशू पेपर का उपयोग करना पड़ा।”

3. जब द्रविड़ से सचिन हुए थे खफा

dravid sachin

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। दोनों ने एक साथ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को अनगिनत मैच भी जिताए। दोनों की दोस्ती मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह मशहूर रही। मगर जब भी सचिन और द्रविड़ की जोड़ी का नाम आता है, तब तब 2004 के मुल्तान टेस्ट की यादें अपने आप फैन्स के जहन में ताजा हो जाती हैं।

साल 2004 में टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर थी और उस समय मुल्तान में दोनों देशों के बीच रोमांचक टेस्ट Cricket खेला गया था। उस मैच में टीम इंडिया के मुख्य कप्तान सौरव गांगुली अस्वस्थ होने के चलते अंतिम ग्यारह में हिस्सा नहीं ले सके थे और राहुल द्रविड़ ने टीम की कमान संभाली थी।

मैच में जब सचिन तेंदुलकर 194 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब अचानक से राहुल द्रविड़ ने पारी को घोषित कर दिया था। द्रविड़ के पारी घोषित करने के साथ सभी हैरान और अचंभित रह गए थे। 194 रनों के निजी स्कोर पर घोषित की गयी पारी के बाद सचिन द्रविड़ से बेहद खफा रहे और लंबे समय तक दोनों की बातचीत नहीं हो सकी थी।

सचिन तेंदुलकर सौरव गांगुली बीसीसीआई राहुल द्रविड़