पूरे 365 दिन बाद चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में मौका देने को राजी हुए अजीत अगरकर
By Rubin Ahmad
Published - 03 Jul 2024, 12:27 PM

Ajit Agarkar: टी20 विश्व कप 2024 के बीद टीम इंडिया बदली हुई सी नजर आ सकती है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) युवा प्लेयर्स की टीम इंडिया में एंट्री दें सकते हैं. वहीं हम आपको एक ऐसे होनहार प्लेयर के बता रहे हैं जो करीब पिछले 1 साल से टीम में वापसी करने के लिए दर-ब-दर की ठोकरे खा रहा है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं....
Ajit Agarkar इस प्लेयर की करा सकते हैं वापसी
- टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है.
- इस दौरे पर शुभमन गिल को कप्तान चुना गया है. जबकि रियान पराग, अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा जैसे अनकैप्ड प्लेयर को चांस दिया गया.
- जबकि रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक (Umran Malik) को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं चुना गया.
- रिपोर्ट्स की माने तो उमरान को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में चुना जा सकता है.
उमरान मलिक को 1 साल से नहीं मिला चांस
- उमरान मलिक (Umran Malik) अपनी तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.
- उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज गेंदबाजी कर टीम इंडिया में जगह बनाई. लेकिन, सीनियर गेंदबाजों के चलते उन्हें लगातार मौके नहीं मिल सके.
- लेकिन, श्रीलंका दौरे पर बुमराह, सिराज और अर्शदीप सिंह को आराम दिया जा सकता है.
- ऐसे में चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने लंका दौरे पर टीम में शामिल कर सकते हैं.
- बता दें उमरान मलिक पिछले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए देखा गया था.
कुछ ऐसा रहा है किरयर
- आईपीएल 2024 उमरान मलिक के लिए कोई खास नहीं रहा. पैट कमिंस की कप्तानी में ज्यादा मौके नहीं मिल सके.
- वहीं इटरनेशनल क्रिकेट में भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. बता दें कि उन्होंने 8 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 11 विकेट लिए
- वहीं एकदिवसिय क्रिकेट की बात करें तो 10 मैच खेले. जिसमें सिर्फ 10 विकेट अपने खाते में जोड़ सके.
Tagged:
Ajit Agarkar indian cricket team IND vs SL 2024 Umran malik