इस मामले में एक-दूसरे की बराबरी करते हैं ये 2 पूर्व भारतीय कप्तान, नहीं है कोई भी आसपास

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में लगाएंगे शतक, खूब रास आता है दिल्ली का मैदान, आंकड़े जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Indian Captain: क्रिकेट में एक कप्तान की क्या भूमिका है इससे तो हर कोई वाकिफ है! क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में कप्तान की बहुत बड़ी भूमिका होती है। एक कप्तान टीम की अगुवाई करने के साथ-साथ टीम को सही दिशा भी दिखाता है। बिना कप्तान के टीम का कोई वजूद नहीं होता है। और अगर वहीं बात टेस्ट मैच की करें तो टेस्ट मैच में कप्तान का रोल बहुत ही अहम होता है।

अगर टेस्ट सीरीज जीतना है तो कप्तान का भी अच्छा प्रदर्शन करना जरुरी होता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उन 2 भारतीय कप्तानों (Indian Captain ) के बारे में  बताने जा रहे हैं जिन्होंने कप्तान के तौर पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए।

इन 2 Indian Captain ने बनाए है एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन

  1. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)

Indian captain

सुनील गावस्कर का नाम भारतीय कप्तानों (Indian Captain ) द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों में शुमार है। लेकिन अगर ओवरऑल बात कि जाए तो, बतौर कप्तान (Indian Captain ) टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर ओवरऑल तीसरे नंबर पर हैं। दांत के संक्रमण के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाने के बाद, गावस्कर ने पोर्ट-ऑफ-स्पेन, त्रिनिदाद में दूसरे टेस्ट में नाबाद 65 और 67 रन बनाए, विजयी रन बनाकर भारत को वेस्टइंडीज पर अपनी पहली जीत दिलाई।

सुनील गावस्कर ने 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान 732 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने केवल 9 पारियों में बल्लेबाजी की और उनका औसत 91.50 का रहा। गावस्कर ने उस सीरीज में 4 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था। इसके अलावा 1981/82 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गावस्कर ने 6 मैचों की 9 पारियों में 500 रन बनाए थे।

  1. विराट कोहली (Virat Kohli)

Virat Kohli

इस लिस्ट के दूसरे पायदान पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान (Indian Captain ) विराट कोहली का नाम मौजूद है। विराट कोहली का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाजों में शुमार है। विराट कोहली ने बतौर कप्तान (Indian Captain ) 3 बार टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है। उन्होंने 2016-17 की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की 8 पारियों में 655 रन बनाए।

इस दौरान उनका 109.06 का औसत और 235 रन का सर्वोच्च स्कोर था। उन्होंने उस सीरीज में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। आपको बता दें कि 2017-18 में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में कोहली ने 152.50 की शानदार औसत से 610 रन बनाए थे। 243 रन इस सीरीज में उनका उच्चतम स्कोर था और 3 शतक और 1 अर्धशतक उन्होंने लगाया था। इसके अलावा 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में कोहली ने 59.30 की औसत से 593 रन बनाए थे।

Virat Kohli team india sunil gavaskar indian captain