इन 5 भारतीय कप्तानों ने टेस्ट में अफ्रीका के खिलाफ बनाए सर्वाधिक रन,इस नंबर पर ठहरते हैं कोहली

इस टेस्ट मैच में सारा दरोमदार कप्तान कोहली के हाथों में था लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाएं। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में वो टॉप पर हैं। आइए,जानते हैं ऐसे पांच भारतीय कप्तानों के बारे में जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 

author-image
Ajay Singh
New Update
रोहित शर्मा के कप्तानी डेब्यू पर इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, कौन करेगा विराट कोहली की भरपायी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहांसबर्ग के मैदान में खेला जा रहा है। भारत इस टेस्ट मैच में अपने आप को क्लीन स्वीप से बचाने के लिए उतरा है। इस टेस्ट मैच में सारा दरोमदार कप्तान कोहली के हाथों में था लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाएं। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में वो टॉप पर हैं। आइए,जानते हैं ऐसे पांच भारतीय कप्तानों के बारे में जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

1- विराट कोहली

publive-image

लिस्ट में कप्तान कोहली का नाम सबसे ऊपर है। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 57 पारियों में 3456 रन बनाए।खास बात ये हैं कि कोहली ने ये रन बाकी सभी कम पारी खेल कर बनाए हैं। हाल ही में कोहली ने सेंचुरियन टेस्ट मैच में करियर का 21 शतक जड़ा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका ये दूसरा टेस्ट शतक है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के सर्वाधिक 8 बार 150+ स्कोर बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

2- एमएस धोनी

publive-image

इस सूची में धोनी का नाम दूसरे स्थान पर है। धोनी कप्तान कोहली से इस मामले में महज दो रन पीछे हैं। लेकिन वो चाह कर भी कोहली का ये रिकॉर्ड अब कभी नहीं तोड़ सकते हैं। धोनी ने बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3454 रन 96 पारियों में बनाए। धोनी के नाम कप्तान रहते हुए कई विश्व रिकॉर्ड हैं। धोनी दुनिया के पहले ऐसे कप्तान है,जिन्होंने आईसीसी की सभी ट्राफियों को अपने नाम किया है।

3- सुनील गावस्कर

publive-image pc: getty images

सुनील गावस्कर अपने समय के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी के साथ कप्तान भी थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गावस्कर का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा। उन्होंने बतौर कप्तान 74 पारियों में 3449 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हैं। गावस्कर के नाम कई और रिकॉर्ड हैं। गावस्कर ने अपने करियर में 30 शतक लगाए और टेस्ट क्रिकेट में 1,0000 से ज्यादा रन बनाए।

4- मो. अजहरुद्दीन

publive-image

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का प्रदर्शन भी शानदार रहा। अजहरूद्दीन ने अफ्रीका के खिलाफ 68 टेस्ट पारियां खेली,जिममें उन्होंने 2856 रन बनाए। अजहरूद्दीन ने 1984 में अपने पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 110 रनों की पारी खेल अपने करियर का शानदार आगाज किया था। करीब 16 साल के बाद अजहर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने अंतिम टेस्ट में 102 रनों की पारी खेल कर ये मुकाम हासिल किया।

5-सौरव गांगुली

publive-image

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर टेस्ट कप्तान सर्वाधिक रन बानने वाले कप्तानों की लिस्ट में सबसे आखिरी नाम सौरव गांगुली का है।  गांगुली ने अफ्रीका के खिलाफ 75 टेस्ट पारियां खेली,जिसमें उन्होंने 2561 रन बनाए हैं।

सौरव गांगुली विराट कोहली एमएस धोनी सुनील गावस्कर