IND vs SA 2021-22: Sachin Tendulkar ने भारतीय गेंदबाजों को लेकर दिया बयान, बताया क्या है इनकी विशेषता

author-image
Amit Choudhary
New Update
sachin Tendulkar

IND vs SA 2021-22: सेंचुरियन के मैदान पर पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को मिली जीत के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टीम इंडिया को बधाई दी है. सचिन (Sachin Tendulkar) ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ़ करते हुए उन्हें उन्हें मौजूदा दौर में दुनिया के सबसे अच्छा गेंदबाजी इकाई करार दिया है. भारत ने गुरुवार को मैच के अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराकर सेंचुरियन में अपना पहला टेस्ट मैच जीता. भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है और इस जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा.

गेंदबाज जीता रहे हैं मैच

Sachin Tendulkar

पिछले 2-3 सालों में भारतीय टीम की गेंदबाजी क्रम काफी बेहतर हो गयी है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के टीम में शामिल होने के बाद से भारतीय तेज गेंदबाजों का अलग ही रूप देखने को मिला है. बुमराह के साथ मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj), उमेश यादव (Umesh Yadav) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) जैसे गेंदबाज इस ख़ास गेंदबाजी क्रम को अलग तरह की मजबूती प्रदान करते हैं. टीम इंडिया ने पिछले 2 सालों में अपने गेंदबाजो के शानदार प्रदर्शन के दम पर काफी सफलताएं अर्जित की है.

टीम इंडिया ने 3 सालों में लगातार 2 बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में जाकर टेस्ट सीरीज में मात दी है. वहीं इंग्लैंड में जाकर भी भारतीय टीम ने बढ़त बनायी है. और अब दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया ने सेंचुरियन में पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल कर 3 मैचो की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सेंचुरियन में यह टीम इंडिया की पहली टेस्ट जीत है. जिसके बाद पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टीम के गेंदबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया है.

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण दुनिया में कहीं भी 20 विकेट ले सकता है : ऋषभ पन्त

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सेंचुरियन में मिली पहली टेस्ट जीत के बाद टीम इंडिया को इस ख़ास उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई दी. और कहा कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के पास दुनिया में कहीं भी 20 विकेट लेने की काबलियत है. तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्वीट करते हुए लिखा,

उस गेंदबाजी आक्रमण द्वारा शानदार गेंदबाजी जो दुनिया कहीं भी 20 विकेट ले सकता है. शानदार जीत के लिए #TeamIndia को बधाई.

सचिन के अलावा पूर्व भारतीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) का मानना है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने के लिए दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाजी क्रम काफी कमजोर है. उनके मुताबिक़ भारतीय टीम इस सीरीज को 3-0 से जीतने जा रही है.

sachin tendulkar umesh yadav mohammad shami jasprit bumrah mohammad siraj ishant sharma IND vs SA 2021-22