जो नहीं कर सके Kohli-Rohit, वह कारनामा Indian Blind Cricket Team ने कर दिखया, तीसरी बार T20 वर्ल्ड कप किया अपने नाम

author-image
Lokesh Sharma
New Update
जो नहीं कर सके Kohli-Rohit, वह कारनामा Indian Blind Cricket Team ने कर दिखया, तीसरी बार T20 वर्ल्ड कप किया अपने नाम

नेत्रहीनों के लिए तीसरा टी20 विश्व कप क्रिकेट 2022 का फाइनल मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश के बीच बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम खेला गया। इस मुकाबले में भारत (Indian Blind Cricket Team) ने बांग्लादेशी टीम को  120 रनों के बड़े अंतर से मात दी। भारतीय टीम के गेंदबाजो और बल्लेबाजो ने अपने शानदार प्रदर्शन से पड़ोसी देश की धज्जियां उड़ा कर रख दी। भारत ने इस जीत के साथ ही टी20 विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। यह भारत की लगातार तीसरी खिताबी जीत है।

Indian Blind Cricket Team ने जीता विश्व कप का खिताब

Indian blind cricket team 1 Indian blind cricket team

278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्ला की टीम निधर्रित 20 ओवरो में 3 विकेट के नुकसान पर केवल 157 रन ही बना सकी। भारत (Indian Blind Cricket Team) की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी टीम आक्रमक तेवर नहीं अपना पाई। सलामी बल्लेबाज सलमान को छोड़ दे तो कोई भी उन्य बल्लेबाज तेज पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका।

सलमान ने 66 गेंदो का सामना करते हुए 77 रनों की पारी खेली। लेकिन, उनकी पारी टीम के किसी काम नहीं आ सकी और बांग्लादेश की टीम को 124 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी। भारत की तरफ से अजय कुमार. दीपक और प्रकाश को सबसे ज्यादा एक-एक विकेट मिला।

अजय कुमार और सुनील ने खेली शतकीय पारी

publive-image

भारत (Indian Blind Cricket Team) और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में कप्तान अजय कुमार रेड्डी कैबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसे बल्लेबाजो ने ठीक ठहराया। भारत की ओपनिंग जोड़ी ने बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए केवल 28 रन जोड़े। वेंकटेश्वर और ललित मीना क्रमश 10: o के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चले गए।

2 विकेट जल्दी गिरने के कारण भारतीय टीम (Indian Blind Cricket Team) की पारी कुछ हद तक लड़खड़ाती हुई दिखाई दी। लेकिन, कप्तान अजय कुमार और सुनील रमेश के शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने बांग्ला टीम के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 278 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। सुनिल और अजय ने क्रमश 136: 100 रनों की आतिशी पारी खेली। सुनिल रमेश को 136 रनों की विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने अपनी पारी में 24 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का जड़ा।

bcci Indian blind cricket team