2023 विश्वकप कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा नहीं ये दिग्गज बना नया कप्तान

author-image
Nishant Kumar
New Update
team India, World Cup 2023

Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शेड्यूल की घोषणा हो गई है. टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं, टीम इंडिया का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है, जो 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. ऐसे में सवाल ये है कि इस बार वो कौन से दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं, जो वर्ल्ड कप के 12 साल के सूखे को खत्म करेंगे? और भारत को फिर से विश्व विजेता बनायेगे. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय टीम (Team India)की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है.

World Cup के लिए Team India की घोषणा

Indian blind cricket team has been announced for World Games in August

दरअसल भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम (Team India)की घोषणा हो गई है, जिसे इस साल अगस्त में वर्ल्ड गेम्स में हिस्सा लेना है. आपको बता दें कि भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप के अलावा इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन ने वर्ल्ड गेम्स 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. इस टूर्नामेंट में भारत की पुरुष और महिला टीम हिस्सा लेगी. 10 दिवसीय विश्व खेलों में कुल 5 पुरुष क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं. इस लिस्ट में भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का नाम भी शामिल है. वहीं, महिला क्रिकेट टीमों में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का नाम शामिल है.

अजयकुमार रेड्डी इलूरी को सौंपी गई जिम्मेदारी

CABI ने हाल ही में विश्व खेलों के लिए भारत की महिला और पुरुष टीम (Team India)की घोषणा की है। पुरुष टीम की कप्तानी जहां अजयकुमार रेड्डी इलूरी को दी गई है, वहीं महिला टीम की कप्तानी सुषमा पटेल को दी गई हैं। पुरुष टीम में 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जबकि महिला टीम में 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. पुरुष टीम में बी1 और बी2 कैटेगरी से 6-6 खिलाड़ी हैं, जबकि बी3 कैटेगरी से 5 खिलाड़ी हैं. महिला टीम में बी1 और बी3 कैटेगरी से 6-6 और बी2 कैटेगरी से चार खिलाड़ी हैं।

यह विश्व खेलों के लिए पुरुष टीम

बी1 - बसप्पा वडगोल, मोहम्मद जफर इकबाल, महाराजा शिवसुब्रमण्यम, ओमप्रकाश पाल, नरेशभाई बालूभाई तुमड़ा, नीलेश यादव

बी2 - अजयकुमार रेड्डी इलूरी, वेंकटेश्वर राव दुन्ना, पंकज भुय, रामबीर सिंह, नकुल बदनायक, इरफान दीवान

बी3 - प्रकाश जयारामय्या, सुनील रमेश, दीपक मलिक, दुर्गा राव टोम्पाकी, रवि अमिति

यह विश्व खेलों के लिए महिला टीम

बी1 - वर्षा यू, वलसैनी रवन्नी, सिमु दास, पद्मिनी टुडू, किलका संध्या, प्रिया

बी2 - गंगव्वा नीलप्पा हरिजन, सैंड्रा डेविस करिमालिक्कल, बसंती हांसदा, प्रीति प्रसाद

बी3 - सुषमा पटेल, एम. सत्यवती, फूला सारेन, झिली बिरुआ, गंगा संभाजी कदम, दीपिका टी.सी.

ये भी पढ़ें : ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर

team india World Cup 2023