भारत-पाकिस्तान सीरीज के लिए PCB-BCCI हुए राजी, 23 नवंबर से होगी शुरुआत, ये 15 खिलाड़ी जाएंगे पाकिस्तान

Published - 12 Nov 2024, 08:27 AM

PCB

Table of Contents

IND vs PAK: टीम इंडिया (Team India) के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अगले साल पाकिस्तान दौरे पर जाने को लेकर बहस छिड़ी हुई है। विश्वभर की क्रिकेट टीम इस बात को अच्छे से जानती है भारत किसी भी हाल में पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। बीसीसीआई (BCCI) ने आईसीसी (ICC) को भी इसकी सूचना दे दी है। जिसके बाद से ही आईसीसी और पीसीबी (PCB) दूसरे विकल्प की तलाश कर रहा है। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय टीम को सरकार ने पाकिस्तान जाने की मंजूरी मिल गई है।

यह भी पढ़ेंः BCCI के कहने पर पाकिस्तान से छीनी गई चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, अब इस देश में होगा टूर्नामेंट

BLIND TEAM

विदेश मंत्रालय ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने के लिए एनओसी दे दी है। हालांकि टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए मंजूरी मिलना आसान नहीं था। क्योंकि मौजूदा समय में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का पाकिस्तान जाने पर घमासान मचा हुआ है। लेकिन इस विवाद से भारत की ब्लाइंड टीम को दूर ही रखा गया है।

विदेश मंत्रालय की ओर से पहले ही भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी मिल गई थी। लेकिन ये मामला पिछले 15 दिनों से गृमंत्रालय में लंबित है। गृह मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। आज तक से बात करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (के सहायक सचिव शेलेंद्र यादव ने कहा- "मंजूरी मिलने का इंतजार करते हुए हमें करीब 15 दिन हो गए हैं। हमें बस सरकार से हां या नहीं चाहिए।"

बता दें कि इस बार ब्लाइंड क्रिकेट टी20 वर्ल्ड का आयोजन पाकिस्तान में किया जा रहा है। 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा, जिसके सभी मुकाबले लाहोर और मुलतान में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 23 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और मेजबान पाकिस्तान के बीच गनी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट ग्राउंड ,डीएचए, लाहौर में खेला जाएगा जबकि पारंपरिक प्रतिद्वंद्वीभारत और पाकिस्तान 25 नवंबर को एक-दूसरे का सामना करेंगे।

गौरतलब है कि ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन तीन बार हो चुका है। टीम इंडिया ने ये सभी वर्ल्ड कप की ट्रॉफीयां जीती हैं। भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम 2012, 2017 और 2022 में चैंपियन बन चुकी है।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,4,4.... वनडे क्रिकेट को टी20 समझ बैठे ईशान किशन, मात्र इतनी गेंदों पर ठोके 210 रन, जड़े 24 चौके 10 छक्के

Tagged:

IND vs PAK Indian blind cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.